न्यूजीलैंड और पाकिस्तान (NZ vs PAK) के बीच वर्ल्ड कप (CWC 2023) का 35वां मुकाबला बैंगलोर में जारी है। कीवी टीम ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 401/6 का विशाल स्कोर खड़ा किया है, जिसके जवाब में पाकिस्तान की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन उसके बाद सलामी बल्लेबाज फखर जमान (Fakhar Zaman) का तूफ़ान देखने को मिला है। फखर जमान के साथी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उसके बाद कप्तान बाबर आजम ने जमान का साथ दिया और 154 रनों की जबरदस्त साझेदारी कर ली है।
हालाँकि मैदान पर अभी बारिश हो रही है जिसके चलते मुकाबले को रोका गया है लेकिन इस बारिश से पहले फखर जमान ने छक्के-चौकों की बरसात की। फखर जमान ने मात्र 63 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 9 गगनचुम्बी छक्के जमाये है। फखर जमान ने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। उन्होंने इमरान नजीर के द्वारा 95 गेंदों पर बनाये गए शतक का रिकॉर्ड पीछे छोड़ दिया है। इमरान नजीर ने वर्ल्ड कप 2007 में जिम्बाब्वे के खिलाफ तूफानी शतक जड़ा था, लेकिन अब फखर जमान ने 32 गेंद पहले यह बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
फखर जमान ने अभी तक 69 गेंदों का सामना किया है और 106 रन बना लिए है। उनके साथ दूसरे छोर पर बाबर आजम खड़े है जिनके नाम 51 गेंदों पर 47 रन है। बाबर आजम ने अपनी पारी में 4 चौके और 1 छक्का लगाया है। बारिश के चलते मैच अभी रुका हुआ है लेकिन पाकिस्तान डकवर्थ लुईस नियम के तहत न्यूजीलैंड से 10 रन आगे चल रही है। यदि मैच यही समाप्त होता है तो पाकिस्तान इस मुकाबले को 10 रनों से जीत जाएगी और सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदें कायम रखेगी। अगर मैच ज्यादा देर बाद शुरू होता है तो पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस के तहत एक नया लक्ष्य दिया जायेगा।