पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) ने इस वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup) में काफी खराब क्रिकेट खेला, लेकिन अब पाकिस्तान ने लगातार दो मैचों में जीत हासिल कर ली है। पाकिस्तान ने अपने सातवें वर्ल्ड कप मैच में बांग्लादेश और आठवें वर्ल्ड कप मैच में न्यूज़ीलैंड को पटखनी देकर सेमीफाइनल में जाने के सपने को जीवित रखा है।
आज के मैच में न्यूज़ीलैंड ने 50 ओवर में 401 रन बनाए थे, लेकिन पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में सिर्फ एक विकेट गवांकर 200 रन बनाए और डकवर्थ लुईस मेथड की मदद से 21 रनों से मैच जीत लिया। इस जीत में सबसे बड़ी भूमिका उनके सलामी बल्लेबाज फख़र जमान ने निभाई, जिन्होंने सिर्फ 81 गेंदों में नाबाद 126 रनों की एक शानदार पारी खेली। फख़र ने अपनी पारी में 8 चौके और 11 छक्के लगाए और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी जीत लिया।
फख़र ने इस पारी में 11 छक्के लगाकर पाकिस्तान के लिए किसी एक वर्ल्ड कप पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस लिस्ट में फख़र ने पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर इमरान नज़ीर को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के लगाए थे। अब फ़खर 11 छक्के लगाकर इस लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए हैं। वहीं, इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर भी फख़र का ही नाम शुमार है। फख़र ने पिछले वर्ल्ड कप मैच में ही बांग्लादेश के खिलाफ 7 छक्के लगाए थे।
एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी
इसके अलावा पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो उस लिस्ट में भी अब फख़र जमान का नाम सबसे ऊपर आ गया है।फख़र ने इसी वर्ल्ड कप में 18 छक्के लगाकर पाकिस्तान के लिए एक वर्ल्ड कप सीज़न में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर इमरान नज़ीर का नाम है, जिन्होंने 2007 वर्ल्ड कप में कुल 9 छक्के लगाए थे। वहीं, तीसरे नंबर पर अबदुल्लाह शफ़ीक का नाम है, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में अभी तक 9 छक्के लगाए हैं। चौथे नंबर पर इफ्तिख़ार अहमद का नाम है, जिन्होंने इसी वर्ल्ड कप में अभी तक 8 छक्के लगाए हैं। इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक का नाम आता है, जिन्होंने 2015 वर्ल्ड कप में 7 छक्के लगाए थे।