CWC 2023 : केएल राहुल का फैन बना ये पाकिस्तानी दिग्गज, तारीफ में कही बड़ी बात 

India Cricket WCup
केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खेली लीग स्टेज मैच में खेली थी 97 रनों की नाबाद पारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। दोनों टीमों ने इस टूर्नामेंट में शानदार खेल दिखाते हुए खिताबी मुकाबले के लिए अपना स्थान पक्का किया है। अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 नवंबर को भारत औऱ ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप फाइनल का मुकाबला खेला जाएगा। इस टूर्नामेंट में अब तक भारत ने हर डिपार्टमेंट में शानदार प्रदर्शन किया है। वहीं फाइनल मुकाबले से पहले पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) की जमकर तारीफ की है।

ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए शोएब मलिक ने केएल राहुल की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि, 'केएल राहुल इस समय वर्ल्ड कप क्रिकेट में नंबर 5 पर सबसे बेस्ट बल्लेबाज हैं। क्लासेन भी है पर उसे एक बेस की जरूरत होती है। पर जब आप केएल राहुल को देखते हैं तो वह किसी भी परिस्थिति में खेल सकते हैं। इसलिए वह नंबर 5 पर बेस्ट बल्लेबाज है। अगर भारत शुरुआत में 2 या 3 विकेट खो देता है तो वही एक है जो परिस्थिति के अनुसार खेलते हैं।'

दिग्गज ऑलराउंडर ने आगे कहा कि, 'वह मैच खत्म कर सकता है, अच्छे स्ट्राइक रेट के साथ खेल सकता है। हमने उन्हें ऐसा करते हुए देखा भी है। वह स्पिन और तेज गेंदबाज दोनों के खिलाफ शानदार है। वह गैप ढूंढ कर फील्ड के साथ खेलते हैं। हमने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ देखा था कि वह एक बल्लेबाज था जिसने मैच खत्म किया।'

आपको बता दें कि केएल राहुल ने अब तक इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन किया है। नंबर 5 पर बल्लेबाजी करते हुए वह इस टूर्नामेंट में एक शतक लगा चुके हैं। वर्ल्ड कप में उनके बल्ले से 386 रन निकल चुके हैं। उन्होंने इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही 97 रनों की शानदार नाबाद पारी खेली थी। अब फैंस यही चाहेंगे कि फाइनल मुकाबले में राहुल फिर से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की जमकर खबर ले और भारत को वर्ल्ड कप जिताएं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now