वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के 44वें मुकाबले में इंग्लैंड (ENG vs PAK) के हाथों हारकर पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मुकाबले में इंग्लैंड ने बाबर आज़म (Babar Azam) एन्ड कंपनी को जीत के लिए 338 रनों का टारगेट दिया था। जवाबी पारी में पूरी पाक टीम 43.3 ओवरों में 244 रनों पर ढेर हो गई और इंग्लैंड ने 93 रनों से मैच जीत लिया।
सेमीफाइनल में चौथी टीम के रूप में जगह बनाने के लिए पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 287 रनों से हराना था, जबकि टारगेट का पीछा करते हुए मैच जीतने का समीकरण इससे भी कहीं ज्यादा मुश्किल था। बहरहाल, अब बाबर आज़म की टीम की टूर्नामेंट से विदाई हो गई है और न्यूजीलैंड ने सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया था। वहीं, बाबर आज़म की टीम से टूर्नामेंट से बाहर होने से उनका जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है।
आइये ट्विटर पर आई कुछ मजेदार प्रतिक्रियाओं पर नजर डालें:
(आज के मैच के बाद दोनों छपरी...अभी।)
(हारिस रऊफ ने वर्ल्ड कप 2023 में 500 से अधिक रन दिए। उनके लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के अनोखे रिकॉर्ड सिर्फ पाकिस्तानी ही बना सकते हैं।)
(तो, अब हम बिना किसी तनाव के वर्ल्ड कप के बाकी मैचों का आनंद ले सकते हैं।)
(इस वर्ल्ड कप में एक और शर्मनाक हार के लिए पाकिस्तान को बधाई। पाकिस्तान इस विश्व कप में इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, भारत से हार गया। विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज और 150 किलोमीटर प्रति घंटे वाले गेंदबाजों के होने के बावजूद। ICC को इसी कारण से श्रीलंका की तरह पाकिस्तान को भी निलंबित कर देना चाहिए।)
(कभी-कभी यह वास्तविक होता है कभी-कभी यह अभिनय होता है। ऑस्कर विजेता रिज़वान।)
(बाय-बाय पाकिस्तान। एक सुरक्षित यात्रा की कामना करते हैं।)
(एटीट्यूड 100 और प्रदर्शन 0)
(पाकिस्तान ज़िंदाभाग। घर वापसी के लिए अपनी उड़ान सुरक्षित हो।)