CWC 2023 : 'क्या कोई बाबर को...'- हर्शल गिब्स ने पाकिस्तानी कप्तान पर कसा तंज, ट्वीट हुआ वायरल 

Neeraj
पहले भी कई मौकों पर बाबर आज़म के स्ट्राइक रेट को लेकर उनका मजाक उड़ा है
पहले भी कई मौकों पर बाबर आज़म के स्ट्राइक रेट को लेकर उनका मजाक उड़ा है

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 35वां मुकाबला बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) के बीच खेला जा रहा है। इस हाई स्कोरिंग मैदान पर पहले खेलते हुए कीवियों ने 6 विकेट गंवाकर 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाबी पारी में पाक टीम की ओर से भी धमाकेदार बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। फखर जमान और कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) के दूसरे विकेट के लिए 154* रन जोड़े हैं।

हालाँकि, इसमें बाएं हाथ के बल्लेबाज का ज्यादा योगदान देखने को मिला। वहीं, बाबर हमेशा की तरह एक बार फिर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर सवालों के घेरे में आ गए हैं। इस बार पूर्व दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज हर्शल गिब्स (Herschelle Gibbs) ने पाक कप्तान पर तंज कसा।

बता दें कि बारिश के कारण खेल रुका और पाक टीम ने 21.3 ओवरों में एक विकेट खोकर 160 रन बना लिए थे। फखर 69 गेंदों में 106* रन बना चुके हैं। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 153.62 का है। वहीं बाबर ने 51 गेंदों पर 47* रन बनाये और उनका स्ट्राइक रेट 92.16 का रहा। टारगेट के हिसाब से पाकिस्तानी कप्तान को तेज गति से रन बनाने की जरूरत है लेकिन हमेशा की तरह वह समय लेकर रन बना रहे हैं। इससे गिब्स खुश नजर नहीं आये। उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट किया और लिखा,

क्या कोई बाबर को बता सकता है कि वे 400 का पीछा कर रहे हैं।

गौरतलब है कि टूर्नामेंट के सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए आज पाकिस्तान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा। अगर वह हार जाते हैं, तो उनके साथ इंग्लैंड, श्रीलंका और नीदरलैंड्स भी सेमीफाइनल की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो जाएँगी।

बाबर आज़म एंड कंपनी ने टूर्नामेंट में अब तक सात मैच खेले हैं जिसमें उन्हें तीन में जीत और चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मौजूदा समय में पाक टीम अंकतालिका में छठे पायदान पर है। बारिश एक बार फिर आ पाकिस्तान ने 41 ओवरों में 342 रनों के जवाब में 200/1 का स्कोर बना लिया है। बाबर आजम ने 63 गेंदों पर 66 रन बना लिए है।

Quick Links