भारत (Indian Cricket Team) के पहले वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) ने दिखाया कि वह टीम इंडिया के लिए कितने अहम खिलाड़ी हैं। विराट कोहली तो पिछले कई महीनों से अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन केएल राहुल आईपीएल के वक्त से ही चोटिल थे, और उनके वापसी के बाद वाले फॉर्म पर चिंता बनी हुई थी।
हालांकि, उन्होंने एशिया कप में शानदार बल्लेबाजी करके अपना दम तो दिखा दिया था, लेकिन वर्ल्ड कप के पहले मैच में उनके बेहतरीन फॉर्म पर मुहर भी लग गई। केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले वर्ल्ड कप मैच में मुश्किल में फंस चुकी टीम इंडिया को नंबर-5 पर बल्लेबाजी करके निकाला।
गेंदबाजी कोच ने की केएल राहुल की तारीफ
उन्होंने विराट कोहली के साथ एक शानदार साझेदारी की और नाबाद 97 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी। केएल राहुल की इस पारी के बारे में बात करते हुए भारत के गेंदबाजी कोच पारस महामब्रे ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि,
"हमें हमेशा से पता था कि केएल राहुल टीम को कितनी मजबूती प्रदान करते हैं। वो एक शानदार बल्लेबाज हैं, खासतौर पर मध्य के ओवर्स में। हमें ऐसे ही किसी खिलाड़ी की जरूरत थी, और वो उसी तरह के खिलाड़ी हैं, जो स्पिन गेंदबाजी को अच्छा खेलते हैं, और तेज गेंदबाज समेत सीमर्स को भी बखूबी खेलना जानते हैं। तो वह हमारी टीम में स्थिरता और भरोसा लेकर आते हैं, और जिस तरह से उन्होंने पहले क्रिकेट खेला है, हम उनपर पक्का विश्वास करते हैं, और उनका टीम में वापस आना हमारे लिए बहुत अच्छा है।"
आपको बता दें कि वर्ल्ड कप में भारत का पहला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया। उस मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 199 रनों पर समेट लिया, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने भी सिर्फ 2 रन के स्कोर पर भारत के तीन बल्लेबाज, इशान किशन, रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर को 0 पर आउट कर दिया। उस वक्त टीम इंडिया बहुत दबाव में आ गई थी, लेकिन विराट कोहली के साथ मिलकर केएल राहुल ने चौथे विकेट के लिए एक बेहतरीन साझेदारी की और ना सिर्फ टीम को मुश्किल से निकाला बल्कि एक शानदार जीत दिलाकर प्लेयर ऑफ द मैच भी बने।