CWC 2023 : इंग्लैंड के खराब प्रदर्शन के बाद भावुक हुए कप्तान जोस बटलर, अपने आप को भी दिया बड़ा दोष

England v Sri Lanka - ICC Men
England v Sri Lanka - ICC Men's Cricket World Cup India 2023

गतविजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England Cricket Team) के लिए यह वर्ल्ड कप बेहद ही निराशाजनक रहा है। जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड को पहले 5 मुकाबलों में 4 में हार और केवल 1 में जीत नसीब हुई है। आज श्रीलंका के खिलाफ मिली शर्मनाक हार के बाद इंग्लैंड टीम इस टूर्नामेंट से अब लगभग बाहर हो चुकी है। अपनी टीम के प्रदर्शन के बाद कप्तान जोस बटलर ने निराशा जताई है। मैच प्रेजेंटेशन में आये कप्तान बटलर बेहद ही भावुक नजर आये और उन्होंने एक-एक कर अपने खराब प्रदर्शन को लेकर बातचीत की।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 के विजेता कप्तान जोस बटलर ने श्रीलंका के खिलाफ मिली हार और टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन को लेकर कहा कि, 'यह बेहद ही मुश्किल है, एक कप्तान के तौर पर इस हार में मेरा भी दोष है और टीम के खिलाड़ियों का भी जो अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। हम अपने बेहतरीन प्रदर्शन से काफी दूर रह गए। हमारी टीम में काफी अनुभवी खिलाड़ी है और आप रातोंरात एक खराब टीम नहीं बने है। हमने बेहद ही खराब क्रिकेट खेला है और इसका मैं बचाव भी नहीं कर सकता।'

टीम चयन को लेकर विकेटकीपर बल्लेबाज ने आगे कहा कि, 'चयन एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमें आप निरंतरता चाहते हैं और चयन हमारी परेशानी नहीं रही। जबकि प्रदर्शन न करना हमारी सबसे बड़ी परेशानी रही। हमारी टीम से ऐसी गलतियों की उम्मीद आप नहीं कर सकते। हमने साझेदारियां नहीं बनाई, हमने बेसिक चीजों का ध्यान नहीं रखा और सबसे बड़ी बात आत्मसम्मान की रही है। क्योंकि जो मापदंड हमने अपने लिए बनाये उनपर खरा नहीं उतर पाए। बाकी बचे मैचों में हम अच्छा क्रिकेट खेलने की कोशिश करेंगे और फिर देखेंगे कि क्या होता है।'

पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम 156 रनों पर सिमट गई और इस लक्ष्य का पीछा श्रीलंकाई टीम ने 26वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर कर लिया। श्रीलंका की यह टूर्नामेंट में दूसरी जीत है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now