CWC 2023: फाइनल में केएल राहुल ने धीमी पारी के बाद बनाया बड़ा कीर्तिमान, चौथे भारतीय बने

India Cricket WCup
केएल राहुल ने 66 रनों की धीमी पारी खेली

केएल राहुल (KL Rahul) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के फाइनल मैच में एक ऐसी पारी खेली है, जो आज से पहले सिर्फ भारत (Indian Cricket Team) के 4 बल्लेबाज ही खेल पाए थे। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में भारत ने शुरुआत तो अच्छी की, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) ने टीम इंडिया को काफी ज्यादा दबाव में डाल दिया, और सिर्फ 81 रनों पर 3 विकेट गिरा दिए।

उसके बाद पांच नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए संकटमोचक का काम किया, और एक बेहद जरूरी अर्धशतकीय पारी खेली। इसी के साथ वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में अर्धशतक लगाने वाले केएल राहुल भारत के पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनसे पहले वीरेंदर सहवाग, गौतम गंभीर, महेंद्र सिंह धोनी, और विराट कोहली भी फाइनल मैच में अर्धशतक लगा चुके थे।

ऑस्ट्रेलिया के सामने मुश्किल में फंसी टीम इंडिया

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, लेकिन टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बार फिर आक्रमक शुरुआत की, और 31 गेंदों में 47 रनों की पारी खेली। हालांकि, शुभमन गिल (4), और श्रेयस अय्यर (4) जल्दी आउट हो गए, जिसके कारण विराट कोहली और केएल राहुल पर काफी दबाव आ गया था।

हालांकि, विराट और केएल राहुल के बीच 67 रनों की एक शानदार साझेदारी हुई, लेकिन फिर विराट पैट कमिंस की एक अच्छी गेंद पर 54 रनों की एक महत्वपूर्ण पारी खेलकर आउट हो गए. उसके बाद केएल राहुल ने निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ मिलकर 107 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली। राहुल टीम इंडिया की पारी को संभालकर तेज गति से बल्लेबाजी शुरू करने वाले थे, लेकिन उससे पहले ही मिचेल स्टार्क ने एक शानदार गेंद पर उन्हें भी आउट कर दिया। इस मैच में भारत ने 50 ओवर में सभी दस विकेट गंवाकर 240 रनों का स्कोर खड़ा किया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now