CWC 2023 : फाइनल में जबरदस्त गेंदबाजी के बाद बोले मिचेल स्टार्क, ओस पर दी बड़ी प्रतिक्रिया

India Cricket WCup
भारत के खिलाफ फाइनल में मिचेल स्टार्क ने तीन विकेट झटके

दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में आज आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC CWC 2023) का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australia Cricket Team) के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को शुरुआत बेहद तेज मिली लेकिन उसके बाद धीमी पिच के चलते सभी बल्लेबाज मुश्किल में नजर आये। भारतीय टीम निर्धारित 50 ओवर में 240 रन बनाकर ऑल आउट हो गई और ऑस्ट्रेलिया के लिए तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 3 विकेट अपने नाम किये। भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी के बाद मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने अपने प्रदर्शन और पिच को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

पहली पारी के खत्म होने के बाद मिचेल स्टार्क ने ब्रॉडकास्टर से हुई बातचीत में कहा कि, 'आप हमेशा अपनी योजनाओं पर काम करते हैं और जिस तरह से हमने गेंदबाजी की है। वह बेहतरीन था तेज गेंदबाजों के लिए ज्यादा मदद नहीं थी। इसलिए हम सभी ने पेस पर ही गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। हालांकि पारी के अंतिम में रिवर्स स्विंग देखने को जरुर मिली है। हमने इंग्लैंड के खिलाफ यहाँ दूसरी पारी में गेंदबाजी की थी जहाँ ओस का अहम रोल होता है। आशा करता हूँ कि ओस आये क्योंकि दूसरी पारी में रिवर्स स्विंग नहीं होती।'

आपको बता दें कि भारत की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा ने शुरुआत में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की लेकिन शुभमन गिल का विकेट मिचेल स्टार्क ने झटका। इसके बाद मिचेल स्टार्क ने केएल राहुल की धीमी पारी पर रोक लगाया और फिर अंत में मोहम्मद शमी को भी पवेलियन भेजा। मिचेल स्टार्क के अलावा कप्तान पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट लिए, तो एडम जाम्पा व ग्लेन मैक्सवेल को 1-1 सफलता मिली। 241 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया शुरुआत तेज की है लेकिन 50 रनों से पहले 3 विकेट गंवा दिए है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now