वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने काफी खराब प्रदर्शन किया है। उनकी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फील्डिंग तीनों से किसी भी विभाग में निरंतरता नहीं दिखी, जिसके कारण उनकी टीम सेमीफाइनल से बाहर हो गई है। हालांकि, इंग्लैंड (ENG vs PAK) के खिलाफ चल रहे अपने आखिरी लीग मैच में पाकिस्तान के पास सेमीफाइनल में पहुंचने का एक असंभव मौका था, लेकिन अब वो भी हाथ से निकल चुका है।
इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच हुए मैच में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 337 रन बना दिए। इस हिसाब से पाकिस्तान को सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए सिर्फ 6.4 ओवर यानी 40 गेंदों में 338 रन बनाने थे, जो कि 40 गेंदों पर 40 छक्के लगाने के बाद भी संभव नहीं था। हालांकि, पाकिस्तान की पारी जब शुरू हुई थी, उन्होंने तीसरे ओवर में ही 10 रन पर 2 विकेट गवां दिए। इसका मतलब अब पाकिस्तान सेमीफाइनल से बाहर हो चुकी है।
मोहम्मद रिज़वान ने कही सच्ची बात
हालांकि, पाकिस्तान की ऐसी हालत इसलिए हुई है, क्योंकि उन्होंने इस वर्ल्ड कप में पहले दो मैच जीतने के बाद लगातार चार मैचों में हार का सामना किया। उसके बाद पाकिस्तान ने अपना सातवां और आठवां लीग मैच जीता, जिसके कारण उनके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद अभी तक बनी हुई है। इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के प्रदर्शन पर बात करते हुए उनके विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिज़वान ने आईसीसी को बताया कि,
"मैं अगर ईमानदारी से कहू तो हमारी टीम का प्रदर्शन, हमारी खुद और देशवासियों की उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा है। हम बढ़िया क्रिकेट नहीं खेल पाए। यह सच्चाई है, और इसलिए आज हम ऐसी परिस्थिति में आ गए हैं, जहां पर दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ रहा है।"
मोहम्मद रिज़वान ने आगे आईसीसी को बताया कि पाकिस्तान के लिए इस वर्ल्ड कप में सबसे अच्छा मैच कौनसा था। उन्होंने कहा कि,
"इस वर्ल्ड कप में, मुझे लगता है कि सिर्फ एक बांग्लादेश के खिलाफ वाला मैच ऐसा था, जिसमें हमने तीनों (बल्लेबाजी, गेंदबाजी, और फील्डिंग) विभाग में एक साथ शानदार प्रदर्शन किया था, और इसलिए हम उस मैच को आसानी से जीत पाए थे।"
इसके आगे पाकिस्तान के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने कहा कि,
"पिछले 2-3 सालों में हमने आमतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्हीं अच्छे प्रदर्शनों की वजह से, हमारे मुल्क के लोगों ने हमें इतना प्यार और समर्थन दिया है।"