CWC 2023 : केन विलियमसन ने चोट के बावजूद पकड़ा जबरदस्त कैच, ICC ने शेयर किया वीडियो 

India Cricket Wcup
केन विलियमसन ने 95 रनों की बेहतरीन पारी खेली (Photo Courtesy : ICC Snapshots)

वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup) में अंगूठे की चोट से जूझ रहे केन विलियमसन (Kane Williamson) ने पाकिस्तान (NZ vs PAK) के विरुद्ध एक बार फिर से प्लेइंग XI में वापसी की। वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने मुकाबले की अहमियत को जानते हुए मैदान पर उतरने का फैसला लिया। विलियमसन वर्ल्ड कप के लिए जरूरी समर्पण में कोई कटौती करने के मूड में नहीं हैं। इसका नमूना पाक टीम के विरुद्ध हो रहे मैच में भी देखने को मिला, जब पाकिस्तानी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक का एक कैच हवा में गया तो उन्होंने उसे जबरदस्त तरीके से लपका।

बेंगलुरु के एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में हो रहे इस मुकाबले में कीवी टीम ने पाकिस्तान को जीत के लिए 402 रनों का विशाल टारगेट दिया है। टारगेट का पीछा करने उतरी बाबर आज़म एंड कंपनी शुरुआत से ही तेज गति से रन बनाने की कोशिश में जुट गई। अब्दुल्लाह शफीक ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर एक बड़ा शॉट खेला। शफीक कवर्स के ऊपर से गेंद को सीमा रेखा से बाहर पहुंचना चाहते थे, लेकिन गेंद का बल्ले से सम्पर्क सही तरीके से नहीं हुआ। गेंद हवा में काफी ऊपर गई। कीवी कप्तान ने मिड-ऑफ से पीछे की तरह भागते हुए और डाइव लगाते हुए जबरदस्त कैच पकड़ा।

आप भी देखें यह वीडियो:

रचिन रविंद्र और केन विलियमसन ने खेली बेहतरीन पारियां

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत काफी अच्छी रही। रचिन रविंद्र और डेवन कॉनवे ने पहले विकेट के लिए 68 रन जोड़े। कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद रविंद्र ने कप्तान विलियमसन के साथ मिलकर मोर्चा संभाला। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 180 रनों की उम्दा पार्टनरशिप हुई। केन मात्र 5 रन से अपना शतक बनाने से चूक गए। 23 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज (108) ने टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक ठोका। इन पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड ने छह विकेट खोकर 401 रन बनाये।

जवाबी पारी में पाकिस्तान की ओर से जबरदस्त बल्लेबाजी देखने को मिल रही है। 21.3 ओवरों में मेन इन ग्रीन ने 1 विकेट खोकर 160 रन बना लिए। इसके बाद बारिश ने दस्तक दी जिसकी वजह से खेल रुका हुआ है। मैच से पहले ही बारिश का अनुमान लगाया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि डकवर्थ लुईस नियम के तहत पाकिस्तान को ओवर कटने के बाद कितने रनों का टारगेट मिलता है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications