CWC 2023 : बाबर आजम ने बताया कैसे उनकी टीम को मिली हार, ख़राब फील्डिंग पर भड़के पाकिस्तान के कप्तान 

India Cricket WCup
बाबर आजम ने 18 रनों की फ्लॉप पारी खेली

पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) ने वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का अभियान लगातार दो जीत के साथ किया था लेकिन पहले भारत और आज ऑस्ट्रेलिया से मिली हार से बाबर आजम और उनकी टीम को लगातार झटके लगे है। बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में आयोजित हुए टूर्नामेंट के 18वें मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 62 रनों से बड़ी जीत हासिल की। मुकाबले की शुरुआत से ही कंगारू टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई की जिससे टीम ने 367 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा। हालांकि, पाकिस्तान ने जवाब में अच्छी शुरुआत की लेकिन टीम 305 रनों पर ऑल आउट हो गई।

मैच खत्म होने के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने हार के कारण बताये और कहा कि, 'पहले 34 ओवर में ही ख़राब गेंदबाजी और फील्डिंग की वजह से मैच गंवाना पड़ा। हमने वॉर्नर का कैच छोड़ा और ऐसा बल्लेबाज फिर विपक्षी टीम को नहीं छोड़ता। यह एक हाईस्कोरिंग मैदान है जहाँ हम चूक गए। अंतिम के 15 ओवर में गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की जिसका श्रेय उन्हें मिलना चाहिए।'

368 रनों का बड़े लक्ष्य का पीछा करने को लेकर बाबर आजम ने आगे कहा कि, 'बल्लेबाजों के लिए सिर्फ एक ही सन्देश था कि हमने पहले भी ऐसे कारनामे किये हैं। हमने अच्छी शुरुआत की और फ्लडलाइट्स में गेंद बल्ले पर अच्छे से आ रही थी। हमारे बल्लेबाजों ने छोटी साझेदारियां की लेकिन 350 से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा करते समय हमें बड़ी साझेदारी की जरूरत थी। सच कहूँ तो हमें पहले 10 ओवर में गेंद से कमाल करना था और मध्यक्रम में साझेदारी करके दिखानी थी।'

बता दें कि बाबर आजम के लिए यह मुकाबला भुलाने वाला रहा। बाबर आजम ने 18 रनों की छोटी पारी खेली जिसके बाद पाकिस्तान की बल्लेबाजी बिखरती चली गई। बाबर आजम के लिए यह वर्ल्ड कप अभी तक फ्लॉप रहा है। उनके बल्ले से 4 मुकाबलों में केवल 83 रन निकले हैं जिसमें भारत के खिलाफ 50 रनों की पारी भी शामिल रही है।

Quick Links

App download animated image Get the free App now