वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारत के खिलाफ हुए महामुकाबले में पाकिस्तान (Pakistan Cricket Team) को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस मुकाबले में पाकिस्तान टीम गेंदबाजी, फील्डिंग और बल्लेबाजी हर डिपार्टमेंट में फेल नजर आई थी। हालांकि अब पाकिस्तान टीम का वर्ल्ड कप में अगला मुकाबला 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होना है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक (Shoaib Malik) ने टीम को खास सुझाव देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शादाब खान (Shadab Khan) को प्लेइंग 11 से बाहर करना चाहिए।
ए स्पोर्ट्स से बात करते हुए शोएब मलिक ने कहा कि, 'इसमें कोई शक नहीं है कि शादाब खान एक शानदार गेंदबाज हैं। पर अभी वह संघर्ष कर रहे हैं। अगर आप एडम जाम्पा को देखें तो वह भी अपने लेग स्पिन को सही जगह पर नहीं डाल पा रहे थे पर फिर भी वह लखनऊ में सोमवार को श्रीलंका के खिलाफ 4 विकेट लेने में कामयाब रहे। शादाब से पाकिस्तान की टीम 10 ओवर्स चाहती है ना कि 4 या 6। इसलिए मुझ लगता है कि उन्हें इस मुकाबले से बाहर करना चाहिए।'
शादाब खान का फॉर्म पाकिस्तान के लिए बड़ा चिंता का विषय बना हुआ है। वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप में भी उनका प्रदर्शन काफी औसत रहा था। एशिया कप में नेपाल के खिलाफ 4 विकेट के अलावा शादाब का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। पिछले 10 मैचों की बात करें तो वह सिर्फ 11 विकेट अपने नाम कर पाए हैं। उनका बल्ला भी कुछ खास कमाल नहीं कर पाया है और वह सिर्फ 121 रन बना पाए हैं।
पाकिस्तान टीम को अगर वर्ल्ड कप में अब मजबूत वापसी करनी है तो इस चैंपियन खिलाड़ी को जल्द से जल्द अपने शानदार फॉर्म में लौटना होगा। आपको बता दें कि शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए कई मैच जिताऊ प्रदर्शन किया है। वह वर्ल्ड कप के आने वाले मुकाबले में भी ऐसा ही करना चाहेंगे।