CWC 2023 : पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई, ट्विटर पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Neeraj
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़े शतक
ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाजों ने पाकिस्तान के खिलाफ जड़े शतक

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 18वां मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा। मुकाबले से पहले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आज़म ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जो उनकी टीम के लिए पूरी तरह गलत साबित हुआ। पहले खेलते हुए कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुलाई की।

वॉर्नर ने 124 गेंदों पर 163 रन बनाये, जिसमें 14 चौके और नौ छक्के शामिल रहे। वहीं, दाएं हाथ के बल्लेबाज मार्श के बल्ले से 108 गेंदों पर 121 रन आये। उनकी पारी में 10 चौके और नौ चौके शामिल रहे। इन शतकीय पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 367 रन बनाये। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों द्वारा पाकिस्तानी गेंदबाजों की धुनाई को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर हुई धुनाई, ट्विटर पर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

(डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श की पारी देखने के बाद डीजे ने दिल दिल पाकिस्तान बजाने से इनकार कर दिया।)

(ट्रोलिंग लेवल।)

(डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श पाकिस्तान के तथाकथित 150 किमी/घंटा गेंदबाज़ों जैसे हारिस रऊफ़, शाहीन अफ़रीदी, हसन अली और स्पिनर उसामा मीर से निपटते हैं।)

(पाक के खिलाफ प्रदर्शन करना हर किसी के बस की बात नहीं है।)

(जब गेंद कैच के लिए जाती है तो पाक खिलाड़ी ऐसे)

(हारिस रउफ को रोहित शर्मा की बॉडी लैंग्वेज पसंद नहीं है, लेकिन हमें हारिस रउफ की ये बॉडी लैंग्वेज बहुत पसंद है।)

(आज शुक्रवार है और ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की जमकर धुनाई की।)

(हमारे खिलाड़ी इशान किशन को सेंड ऑफ़ करने के बाद हारिस रउफ इस व्यवहार के हकदार हैं।)

(पुन: प्रयोज्य मीम।)

(एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में आज पाकिस्तानी टीम इस तरह से फील्डिंग कर रही थी।)

(पकिस्तान टीम के विरुद्ध ऑस्ट्रेलियाई सलामी जोड़ी।)

Quick Links

App download animated image Get the free App now