CWC 2023 : पैट कमिंस ने बाबर आजम और रिजवान से सावधान रहने पर दी प्रतिक्रिया, तारीफों के बांधे पुल

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जायेगा
बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जायेगा

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में 20 अक्टूबर को एक बड़ा मुकाबला खेला जाना है। यह मुकाबला पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया (Pakistan vs Australia) के बीच होगा। दोनों टीमों के बीच यह कांटे की टक्कर बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है। इस मैच के लिए दोनों टीमों ने जमकर तैयारियां की है। इन्हीं तैयारियों के बीच ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) की जमकर तारीफ की है। पैट कमिंस ने कहा कि हमें उनसे सावधान रहना होगा।

पैट कमिंस ने कहा कि, 'वह एक ऐसी टीम है जो हमेशा शीर्ष पर दिखती है। वह काफी संतुलित टीम है। उनके टीम में कुछ बहुत शानदार तेज गेंदबाज हैं जो विरोधी टीम को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। उनके पास कुछ स्पिनर भी हैं जो 20 ओवर डालते हैं। मोहम्मद रिजवान अभी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज है। बाबर आजम हमेशा अच्छे होते हैं। इनके अलावा कुछ अन्य बल्लेबाज भी हैं जिन्होंने हाल ही में वनडे मैचों में बहुत सारे रन बनाए हैं। कुल मिलाकर यह वास्तव में एक मजबूत टीम है।‘

पैट कमिंस ने आगे कहा कि, 'ऐसा नहीं है कि हमने कोई अलग से खास प्लान बनाया है। वनडे फॉर्मेट के ज्यादातर मुकाबले बीच के ओवर्स में जीते जाते हैं। इसमें अगर आप बल्लेबाजी कर रहे हैं तो आप ज्यादा विकेट न गिरने दे या अगर आप गेंदबाजी कर रहे हैं तो इसमें ज्यादा विकेट झटकने की कोशिश करें। यह एक क्षेत्र है जिस पर हमने काफी समय बिताते हैं कि कैसे इसमें आगे बढ़ें। अगर आपको लगता है कि यह अटैक करने का अच्छा मौका है तो इसके लिए आगे बढ़ें। वहीं अगर आपको लगता है कि आपको थोड़े समय के लिए इंतजार करना चाहिए तो आपको यह भी करना चाहिए।'

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया दोनों के लिए यह मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होने वाला है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारती है।

Quick Links

Edited by Rahul
Be the first one to comment