'कुदरत का निजाम', पाकिस्तान की जबरदस्त जीत और फखर जमान की तूफानी पारी को लेकर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं

India Cricket WCup
फखर जमान और बाबर आजम ने 194 रनों की शानदार साझेदारी की

बैंगलोर में आज खेले गए बारिश से बाधित मैच में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड (NZ vs PAK) को डकवर्थ लुईस नियम के तहत 21 रनों से हरा दिया है। पहले बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम (New Zealand Cricket Team) ने निर्धारित 50 ओवर में 401 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया लेकिन इस मुश्किल लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तान टीम ने भी तूफानी बल्लेबाजी की। पहला विकेट जल्द गिरने के बाद कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) और फखर जमान (Fakhar Zaman) के बीच 194 रनों की नाबाद साझेदारी हुई, जिसके चलते पाकिस्तान ने 25.3 ओवर में 200/1 का स्कोर बना लिया था।

पाकिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान दो बार बारिश ने दस्तक दी, जिसके चलते 402 का टारगेट 342 रनों का हुआ लेकिन फखर और बाबर ने शानदार अंदाज में बल्लेबाजी की। 25.3 ओवर में पाकिस्तान टीम 21 रनों से कीवी टीम से आगे रही। लगातार बारिश के चलते मुकाबला आगे नहीं हो पाया, जिसके चलते नतीजा पाकिस्तान के हक में दे दिया गया। पाकिस्तान ने इस जीत के साथ सेमीफाइनल की अपनी उम्मीदें जिन्दा रखी है। बाबर आजम ने 66 रन बनाये तो फखर जमान ने 126 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 11 छक्के शामिल रहे।

(कुदरत का निजाम शुरू हो गया है, मुझे हैरानी नहीं होगी यदि न्यूजीलैंड श्रीलंका से भी हार जाए)

(वर्ल्ड कप के एक और दिन पाकिस्तान बच गया है)

(कुदरत का निजाम एक बार फिर, हमारी सेमीफाइनल की उम्मीदें कायम है)

(फखर जमान ही असली हीरो है, एक मैच विनर, और सिक्स हिटर)

(पूरा पाकिस्तान आज इस तरह जश्न मना रहा है)

(फखर जमान ने 18 छक्के जमा दिए और इमाम फूफा जी अभी भी प्रोटीन मांग रहे है)

(इस वर्ल्ड कप में फखर जमान के शानदार आंकड़े)

(न्यूजीलैंड के सामने बाबर आजम)

(ड्रेसिंग रूम में कप्तान बाबर आजम खुश नजर आ रहे हैं)

(वर्ल्ड कप में पाकिस्तान अभी भी जिन्दा है)

(मैं अभी भी उम्मीद में हूँ जैसे वर्ल्ड कप से पहले था पाकिस्तान टॉप 4 में होगी)

(फखर एक हीरो है)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications