वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) के पांचवें मुकाबले में आज भारतीय टीम (Team India) का मुकाबला पांच बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) से हो रहा है। मुकाबले में कंगारू टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया जो उनकी टीम के लिए अभी तक गलत साबित हुआ है। 119 के स्कोर तक आधी ऑस्ट्रेलियाई टीम पवेलियन वापस लौट गई। भारत की ओर से रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) अब तक 3 विकेट हासिल कर चुके हैं। हालाँकि, इन तीनों में से स्टीव स्मिथ (Steve Smith) का विकेट उन्होंने बेहद शानदार तरीके से लिया, जिसे देखकर विराट कोहली (Virat Kohli) भी आश्चर्यचकित रह गए।
दरअसल, 5 के कुल योग पर ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल मार्श के रूप में अपना पहला विकेट खो दिया था। बुमराह ने उन्हें खाता भी खोलने नहीं दिया था। इसके बाद तीन नंबर पर टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ बल्लेबाजी करने उतरे, जो शानदार लय में दिखे। कंगारू टीम की पारी का 28वां ओवर रविंद्र जडेजा लेकर आये।
उन्होंने अपनी पहली ही गेंद गुड लेंथ पर डाली, जिसे दाएं हाथ के बल्लेबाज सही से पढ़ नहीं पाए और गेंद स्मिथ को छकाती हुई विकेटों से जा टकराई। जडेजा की इस शानदार गेंद को देखकर स्मिथ भी मुस्कुराते हुए दिखे। वहीं किंग कोहली के भी मुँह से 'ओह' निकला।
आप भी देखें यह वीडियो:
इसके बाद जड्डू ने अपने अगले ओवर की दूसरी गेंद पर मार्नस लैबुशेन को केएल राहुल के हाथों कैच आउट करवाया। वहीं चौथी गेंद पर एलेक्स कैरी को एलबीडब्लू आउट करके भारत को पांचवां विकेट दिलाया। मौजूदा समय में कंगारू टीम पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रही है। अब देखने वाली बात होगी कि यहाँ से वह कितना बड़ा स्कोर खड़ा करने में सफल हो पाते हैं। दूसरी तरफ टीम इंडिया जल्द पूरी टीम को समेटने के प्रयास में है।