CWC 2023 : शाहीन शाह अफरीदी के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, न्यूजीलैंड के खिलाफ जमकर हुई धुनाई

Rahul
India Cricket WCup
शाहीन शाह अफरीदी ने न्यूजीलैंड के खिलाफ एक भी विकेट हासिल नहीं किया

बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी मैदान पर आज न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच वर्ल्ड कप कप 35वां मुकाबला खेला जा रहा है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उनका यह फैसला पहली पारी के अंत के बाद गलत साबित रहा है। कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्कोरबोर्ड पर 401 का विशाल स्कोर लगा दिया है। न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने पाकिस्तानी गेंदबाजों की आज जमकर धुनाई की है। पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी सबसे महंगे रहे। अपने 10 ओवर के स्पेल में उन्होंने 90 रन दिए साथ ही हारिस राउफ भी काफी महंगे साबित रहे।

शाहीन शाह अफरीदी के लिए आज का दिन भुला देने वाला रहा है। उन्होंने पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप इनिंग्स में सबसे ज्यादा रन लुटाये है। उनसे पहले हारिस राउफ ने हसन अली के शर्मनाक रिकॉर्ड को पीछे किया और 10 ओवर में 85 रन दिए। लेकिन उसके तुरंत बाद ही शाहीन अफरीदी ने बिना विकेट लिए अपने 10 ओवर में 90 रन दे डाले। शाहीन और हारिस ने हसन अली के पिछले रिकॉर्ड को पछाड़ा है। पिछले वर्ल्ड कप में हसन अली ने भारत के खिलाफ 84 रन देकर 1 विकेट लिया था। आज भी हसन अली काफी महंगे साबित रहे उन्होंने 82 रन दिए और 1 विकेट अपने नाम किया।

आपको बता दें कि शाहीन शाह अफरीदी ने 24 वनडे पारियों बाद एक भी विकेट हासिल नहीं किया है। इस मुकाबले से पहले पिछली 24 पारियों में उन्होंने कम से एक विकेट जरुर प्राप्त किया था।

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाजों ने शुरुआत अच्छी की डेवोन कॉनवे 35 रन बनाकर आउट हुए, तो उसके बाद कीवी कप्तान केन विलियमसन और रचिन रविन्द्र के बीच 180 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई। केन विलियमसन ने अपनी वापसी में 95 रनों की लाजवाब पारी खेली तो रविन्द्र ने इस टूर्नामेंट का अपना तीसरा शतक (108 रन) जमाया है। मध्यक्रम में डेरिल मिचेल ने 29, मार्क चैपमैन ने 39, ग्लेन फिलिप्स ने 41 और अंत में मिचेल सैंटनर ने 26 रनों की नाबाद पारी खेली और टीम का स्कोर 400 के पार पहुँचाया।

Quick Links