वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 32वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया, जिसमें दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड (NZ vs SA) को 190 रनों से करारी शिकस्त दी। टूर्नामेंट में यह कीवी टीम की लगातार तीसरी हार है। वहीं, प्रोटियाज टीम ने इस जीत के साथ टूर्नामेंट में अपनी जीत लगभग पक्की कर ली है। इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक (114) और रस्सी वैन डेर डूसन (133) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत 4 विकेट खोकर 357 रन बनाये।
जवाबी पारी में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 35.3 ओवरों में 167 रनों पर ढेर हो गई। प्रोटियाज टीम की ओर से केशव महाराज सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने अपने 9 ओवर के स्पेल में 46 रन देकर चार विकेट हासिल किये। दक्षिण अफ्रीका की एकतरफा जीत को लेकर ट्विटर पर जोरदार प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। वहीं, कीवी टीम को ट्रोल किया जा रहा, क्योंकि उन्होंने अपने पिछले तीनों मैचों में हार का मुँह देखा है।
दक्षिण अफ्रीका की एकतरफा जीत पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, न्यूजीलैंड टीम हुई ट्रोल
(दक्षिण अफ्रीका ने न्यूज़ीलैंड को 190 से हराया। अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में जिंदा है।)
(न्यूजीलैंड भारतीय टीम हुए मैच से पहले चार मैचों में अजेय रही थी। भारत से मैच के बाद लगातार 2 हार।)
(न्यूजीलैंड को दक्षिण अफ्रीका से हारते देखने के बाद पाकिस्तानी।)
(प्रोटियाज़ की एक और बड़ी जीत। छठी जीत के साथ सेमीफाइनल का स्थान हुआ लगभग पक्का।)
(न्यूज़ीलैंड के नागरिक जब वह "दक्षिण अफ़्रीका" शब्द सुनते हैं।)
(दक्षिण अफ्रीका 190 रन से जीता।)
(न्यूजीलैंड के लिए जो टॉम लैथम हैं, वही इंग्लैंड के लिए जोस बटलर हैं।)
(दक्षिण अफ़्रीकी लोग न्यूज़ीलैंड के वासियों को कैसे देखते हैं।)
(आपकी प्रतिक्रिया जब आपको पता चली कि न्यूजीलैंड के पास पाकिस्तान के खिलाफ खेलने के लिए केवल 10 फिट खिलाड़ी हैं और पाकिस्तान को अपने नेट रन रेट को उनसे ऊपर ले जाने के लिए सिर्फ 85 रनों से जीत की जरूरत है।)
(टेम्बा बावुमा सेमीफाइनल के लिए इस तरह प्रोटियाज टीम की अगुवाई कर रहे हैं।)