न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका (New Zealand vs South Africa) के बीच आज वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 32वां मुकाबला खेला जा रहा है। दोनों टीमों के बीच यह मैच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित हो रहा है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए अफ्रीकी बल्लेबाजों ने बल्ले से कोहराम मचा दिया। अफ्रीकी टीम ने इस मैच में न्यूजीलैंड टीम के सामने 357 रन बनाए। इस स्कोर के साथ ही अफ्रीकी टीम ने न्यूजीलैंड टीम के सामने वनडे का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
दरअसल, यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में दक्षिण अफ्रीका द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले साल 2000 में सेंचुरियन में खेलते हुए अफ्रीकी टीम ने 324 रन चार विकेट खोकर बनाए थे। हालांकि आज अफ्रीकी टीम के बल्लेबाजों मे धमाका करते हुए अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। वहीं दक्षिण अफ्रीकी टीम ने साल 1994 में सेंचुरियन में ही 314 रन बनाया था। यह कीवी टीम के खिलाफ उनका तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है। वहीं चौथे नंबर की बात करें तो दक्षिण अफ्रीका ने साल 2033 में जोहान्सबर्ग में न्यूजीलैंड के खिलाफ 306 रन बनाए थे। दक्षिण अफ्रीका के लिए आज का स्कोर इन सभी से खास है क्योंकि उनका यह स्कोर वर्ल्ड कप में बना है।
आज के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की टीम के बल्लेबाज शुरुआत से ही हावी नजर आए। दक्षिण अफ्रीका के लिए इस मैच में दो बल्लेबाजों ने शतक लगाया। पहले टीम के दिग्गज सलामी बल्लेबाज क्विटंन डीकॉक ने 116 गेंदों पर 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 114 रन बनाए। वहीं इसके बाद रासी वैन डर डूसेन का बल्ला भी जमकर चला। उन्होंने कीवी टीम के खिलाफ आज 118 गेंदों पर 9 चौके और 5 छक्कों की मदद से तूफानी 133 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों के दमपर ही अफ्रीकी टीम 357 रनों के स्कोर तक पहुंच पाई।