CWC 2023: अफगानिस्तान के खिलाफ मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा बड़ा झटका, इस मुख्य बल्लेबाज के खेलने पर है संदेह

India Cricket WCup
India Cricket WCup

वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में ऑस्ट्रेलिया (Australia Cricket Team) टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया है। हालांकि, उनकी शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, और उन्हें अपने पहले मैच में भारत (Indian Cricket Team) से और दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) से हार का सामना करना पड़ा था, लेकिन उसके बाद इस टीम ने एक के बाद एक लगातार 5 मैच जीते और अंक तालिका में 10 अंक हासिल करके अपनी टीम को सेमीफाइनल के दरवाजे तक पहुंचा दिया।

हालांकि, ऑस्ट्रेलिया का काम अभी खत्म नहीं हुआ है, और उन्हें बाकी बचे दो मैचों को भी जीतना होगा। उनका आठवां वर्ल्ड कप मैच मंगलवार, 7 नवंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ है, जो इस वर्ल्ड कप में कमाल का प्रदर्शन कर रही है। इस बड़े मैच में ऑस्ट्रेलिया के मुख्य बल्लेबाज स्टीव स्मिथ के खेलने पर संदेह जताया जा रहा है।

सिरदर्द और चक्कर की समस्या से परेशान हैं स्टीव स्मिथ

स्टीव स्मिथ में वर्टिगो के लक्षण देखे गए हैं, यानी उन्हें सिरदर्द, और चक्कर आने जैसे कुछ समस्याएं हो रही है। इस वजह से स्टीव स्मिथ का अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना तय नहीं है। स्टीव स्मिथ इस वक्त अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं है, लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम में वह एक ऐसे बल्लेबाज हैं, जो किसी भी अपना सर्वश्रेष्ठ खेल दिखाकर मैच पलट सकते हैं।

ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान टीम के बीच यह मैच मुंबई के वानखाड़े स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसके लिए दोनों टीम मुंबई पहुंच चुकी है। मुंबई में स्टीव स्मिथ ने खुद रिपोर्टर से बातचीत करते हुए बताया कि,

"मुझे कल से थोड़े चक्कर आ रहे हैं। ये मुझे थोड़ा परेशान कर रहा है। उम्मीद है कि मैं ट्रेनिंग कर पाउंगा, और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगा। मुझे लगता है कि मैं ठीक हो जाऊंगा। मैं इस वक्त अच्छा महसूस नहीं कर रहा हूं। हालांकि, अभी मेरे पास वक्त है, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं मैदान पर जाऊंगा और एक अच्छी पारी खेलूंगा।"

स्टीव स्मिथ ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक सभी 7 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 29.28 की औसत से 205 रन बनाए हैं। उन्होंने नीदरलैंड्स के खिलाफ 50 रनों की एक अर्धशतकीय पारी खेली थी। इसके अलावा पिछले मैच में इंग्लैंड के खिलाफ भी स्मिथ ने 44 रनों की एक अच्छी पारी खेली थी। अब देखना होगा कि अफगानिस्तान के खिलाफ वह खेल पाते हैं या नहीं।

Quick Links

App download animated image Get the free App now