वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज पहला मुकाबला इंग्लैंड और न्यूजीलैंड (ENG vs NZ) के बीच अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने 9 विकेटों से शानदार जीत हासिल की। इस जीत के साथ न्यूजीलैंड टीम ने इंग्लैंड से 2019 वर्ल्ड कप की हार का भी बदला ले लिया। न्यूजीलैंड की ओर से इस जीत के हीरो डेवोन कॉनवे (Devon Conway) और रचिन रविंद्र (Rachin Ravindra) रहे, जिन्होंने नाबाद शतकीय पारियां खेलीं।
मैच में इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट खोकर 282 रन बनाये। जवाबी पारी में कीवी टीम ने कॉनवे (152*) और रविंद्र (123*) की पारियों की मदद से इस टारगेट को महज 36.2 ओवरों में हासिल कर लिया और टूर्नामेंट में धमाकेदार जीत के साथ अपनी शुरुआत की। वहीं इस हार के बाद फैंस इंग्लैंड की बैजबॉल वाली नीति को लेकर उनका खूब मजाक उड़ा रहे हैं। इसे लेकर ट्विटर जब जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
इंग्लैंड की करारी हार को लेकर ट्विटर पर आई जोरदार प्रतिक्रियाएं, बैजबॉल हुआ ट्रोल
(न्यूजीलैंड ने 2019 वर्ल्ड कप के फाइनल का बदला ले लिया।)
(बैजबॉल आज।)
(मैच में इंग्लैंड द्वारा लगाई गई बाउंड्री - 26 और न्यूजीलैंड द्वारा लगाई गई- 38। न्यूजीलैंड ने मैच जीता और बाउंड्री काउंट भी।)
(वे इंग्लैंड के साथ असली बैजबॉल खेले। बल्लेबाजों द्वारा शानदार प्रदर्शन।)
(न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से लिया बदला। ब्लैक कैप्स ने जोरदार जीत के साथ शुरुआत की।)
(न्यूजीलैंड की जबरदस्त जीत, 282 रन के लक्ष्य को 36.2 ओवर में 9 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया।)
(बदला लिया गया। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड पूरी तरह से इंग्लैंड टीम पर हावी रही।)
(न्यूजीलैंड ने क्या शुरुआत की है। इंग्लैंड वालो अब बाउंड्री काउंट कर लो।)
(2023 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए मैच जिताऊ पारी खेलने के बाद रचिन रविंद्र और डेवोन कॉनवे।)
(न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड से शानदार तरीके से लिया बदला।)
(डेवोन कॉनवे और रचिन रविंद्र ने शानदार बल्लेबाजी की और अहमदाबाद में उनके बीच क्या साझेदारी रही। रियल बैजबॉल न्यूजीलैंड द्वारा खेला गया।)