CWC 2023 : बाबर आजम की अच्छी पारी के बाद भी ट्विटर पर भड़के लोग, पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर पर दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

Neeraj
India Cricket WCup
बाबर आजम ने 50 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली

वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आज 26वां मुकाबला पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले से पहले बाबर आज़म (Babar Azam) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जो कि शुरुआत में टीम के लिए गलत साबित हुआ। 38 के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने दो प्रमुख बल्लेबाजों के विकेट खो दिए थे। यहाँ से कप्तान बाबर और मोहम्मद रिज़वान ने पारी को संभाला और 48 रनों की साझेदारी की।

रिज़वान के 83 के कुल योग पर आउट होने के बाद विकेटों का पतन ऐसे ही रहा। टूर्नामेंट में एक बार फिर पाकिस्तान का टॉप ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुआ। बाबर (50) और सऊद शकील (52) की अर्धशतकीय परियों की मदद से पाकिस्तान की पूरी टीम 46.4 ओवरों में 270 रनों पर ढेर हो गई। कप्तान की जुझारू पारी के बावजूद पाक फैंस काफी नाराज नजर आ रहे हैं। वहीं, टॉप ऑर्डर के एक और मुकाबले में फेल होने को ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।

बाबर आजम की अच्छी पारी के बाद भी ट्विटर पर भड़के लोग, पाकिस्तान के टॉप ऑर्डर पर दी जबरदस्त प्रतिक्रियाएं

(बाबर आज़म 50 रन वाले खिलाड़ी हैं, जो अपने लिए खेलते हैं।)

(आइए उन लोगों पर हंसें जो बाबर आज़म को पावर हिटर मानते हैं।)

(पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और 50 ओवर नहीं खेल पाए।)

(6 में से 4 मैचों में पूरे 50 ओवर खेलने में असफल रहे।)

(बाबर आजम के प्रशंसक उनके वर्ल्ड कप प्रदर्शन से निराश नजर आ रहे हैं।)

(पाकिस्तान इस टूर्नामेंट में चौथी बार ऑल आउट हुई। नीदरलैंड्स के साथ किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक।)

(बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने तेज गति से रन बनाये। शादाब और सऊद के बीच यह शानदार साझेदारी थी, लेकिन एक बार फिर वे इसका फायदा उठाने में नाकाम रहे।)

(मिकी आर्थर कप्तान बाबर आज़म से तब, जब उन्होंने गेंदबाजी पिच पर पहले बल्लेबाजी करने का विकल्प चुना और अपना 50 रन बनाकर आउट हो गए।)

Quick Links

Edited by Rahul VBS
App download animated image Get the free App now