वर्ल्ड कप (CWC 2023) में भारतीय टीम (Team India) ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आज लगातार अपनी पांचवीं जीत दर्ज की। टीम इंडिया ने टूर्नामेंट के 21वें मैच में न्यूजीलैंड (IND vs NZ) को 4 विकेट से हार का स्वाद चखाया। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने टॉस जीतकर कीवी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। कप्तान टॉम लैथम की अगुवाई वाली न्यूजीलैंड ने पहले खेलते डेरिल मिचेल (130) की शतकीय पारी की बदौलत सभी विकेट गंवाकर 273 रन बनाये थे।
जवाबी पारी में टीम इंडिया ने इस टारगेट को 12 गेंदें शेष रहते 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। भारत की ओर से इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) रहे, जिन्होंने 104 गेंदों में 95 रन बनाये। अपनी पारी में किंग कोहली ने आठ चौके और दो छक्के लगाए। एक तरफ जहाँ फैंस को भारत के मैच जीतने की ख़ुशी हैं, तो वहीं दूसरी तरफ उन्हें किंग कोहली के शतक पूरा ना कर पाने का दुःख भी है। कोहली की मैच जिताऊ पारी को लेकर ट्विटर पर जबरदस्त प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।
विराट कोहली की जबरदस्त पारी को लेकर ट्विटर पर आई प्रतिक्रियाओं की बाढ़
(सर्वकालिक महान चेज़ मास्टर। विराट कोहली बहुत अच्छे।)
(विराट कोहली चेज़ मास्टर।)
(किंग की शानदार पारी। यह आज नहीं होना था लेकिन जल्द ही होगा, लेकिन सावधान कोहली की रनों की भूख अब और बढ़ेगी।)
(विराट के साथ अच्छी पार्टनरशिप करके भारत को जीत दिलाने वाले जडेजा को सलाम।)
(चेज मास्टर की ओर से एक और मास्टर क्लास।)
(भारत ने आख़िरकार 20 साल बाद ICC इवेंट में न्यूज़ीलैंड को हरा दिया।)
(उन्होंने सभी फैंस के एक-एक आंसू का बदला लिया।)
(हर मैच में एक जैसा दृश्य। बधाई हो किंग।)
(बधाई हो टीम इंडिया। विराट कोहली द लीजेंड। द किंग कोहली अपने 49वें वनडे शतक से चूक गए। GOAT और सर जड़ेजा ने अच्छा खेला।)
(कई बार 95 रन सेंचुरी से भी बड़े होते हैं।)
(विराट कोहली की सबसे महान पारियों में से एक।)
(विराट कोहली सिर्फ 5 रन से अपना शतक चूक गए।)