वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में भारतीय टीम (Indian Cricket Team) ने अपने सफर का आगाज बेहद दमदार तरीके से किया। अपने पहले मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने पांच बार की वर्ल्ड कप विजेता ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से रौंदा। मेजबान टीम की ओर से इस जीत के हीरो विराट कोहली (Virat Kohli) और केएल राहुल (KL Rahul) रहे, जिन्होंने 2 के स्कोर पर टीम के 3 महत्वपूर्ण विकेट गिरने के बाद पारी को संभाला और जीत दिलाई। मैच के बाद दोनों दिग्गजों ने खुलासा किया कि मैदान पर उन दोनों के बीच क्या बातचीत हो रही थी और उन्होंने कैसे अपनी योजना पर काम करते हुए टीम के लिए मुकाबला जीता।
बता दें कि बीसीसीआई ने सोमवार को किंग कोहली और विकेटकीपर बल्लेबाज राहुल का एक वीडियो शेयर किया जिसमें दोनों खिलाड़ी अपनी स्पेशल साझेदारी को लेकर बात करते दिखे। वीडियो के शुरुआत में कोहली ने कहा, 'एशिया कप में भी हम दोनों के बीच ऐसी साझेदारी हुई थी, लेकिन ये उससे थोड़ी ज्यादा स्पेशल है।' इसके बाद राहुल ने कहा, 'ये एक मुश्किल दिन था और मैं अभी भी थोड़ा थका हुआ हूँ। 15-17 रनों की पार्टनरशिप के बाद हमने फैसला किया कि सिंगल और डबल लेने का मौका नहीं छोड़ना है। जैसे थोड़े गेप मिलने शुरू हुए तो दबाव कम हुआ। वर्ल्ड कप के सफर की शुरुआत इससे अच्छी नहीं हो सकती थी।'
फिर कोहली ने आगे कहा कि, 'मुझे पता है जब आप बल्लेबाजी करने आ रहे थे तो मैच में हमारी परिस्थिति काफी खराब थी और आते ही मैंने आपको बोला था कि पिच पर टर्न है। आपकी फीलिंग क्या थी जब आप बल्लेबाजी करने उतरे?' दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, 'मुकाबलों के दौरान अक्सर 2-3 विकेट जल्दी गिर जाते हैं लेकिन जैसा मैच में हुआ उसके बारे में मैंने नहीं सोचा था। इतने विकेट 4-5 ओवरों में गिरते हैं लेकिन 1.5 ओवरों में हमने तीन विकेट खो दिए थे। मुझे लगा इशान और रोहित के आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर दो ओवर तो बल्लेबाजी करेंगे लेकिन उनके आउट होने के बाद मुझे जल्दी से रेडी होना पड़ा।'
किंग कोहली ने इस पार्टनरशिप की मुख्य विशेषता के बारे में बात करते हुए कहा, 'मेरे लिए इस साझेदारी की सबसे खास बात यह रही कि हम ने जल्दबाजी नहीं की। यह एक छोटा टोटल था और हम ने गेंदों की संख्या पर ध्यान नहीं दिया। यह हमारे लिए भी एक चैलेंज था, क्योंकि पूरा दिन फील्डिंग करने के इस तरह के दबाव के साथ खेलना। जिस तरह से हम ने टोटल में 10 और 15 रन कम करने शुरू किये। मेरे हिसाब से इसी वजह से हम दोनों के बीच रिकॉर्ड साझेदारी हुई।'
राहुल ने इस विषय पर कहा, 'मैंने सोच लिया था कि मैं शुरू के 10 ओवर टेस्ट मैच की तरह खेलूंगा। मैंने टीम के लिए ओपन किया है और इस तरह की परिस्थितियों में खेल चुका हूँ। मैं बस मोमेंटम को बनाये रखना चाहता था जैसे-जैसे मैं खेलता गया दबाव खुद कम होता चला गया।'