CWC 2023 : प्लेयर ऑफ द मैच बनने के बाद विराट कोहली ने कहा - 'सॉरी जड्डू', शतक को लेकर बोली बड़ी बात

India Cricket WCup
India Cricket WCup

आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) में आज भारतीय टीम ने बांग्लादेश (IND vs BAN) को 7 विकेट से रौंद दिया। पुणे के एमसीए मैदान पर खेले गए मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने नाबाद शतक जड़ा और अपनी टीम ओ 42वें ओवर में जबरदस्त जीत दिलाई। विराट कोहली ने वनडे करियर का 48वां शतक जमाया है, साथ ही उन्होंने इस फॉर्मेट में 26 हजार रन पूरे कर लिए हैं। विराट कोहली ने इस मैच कई अनेक रिकॉर्ड बनाये और मैच के बाद उन्होंने इस शानदार पारी को लेकर अहम बयान भी दिया है।

मैच खत्म होने के बाद विराट कोहली प्रेजेंटेशन सेरेमनी में आये और उन्होंने आते ही कहा कि, 'प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड जड्डू से चुराने के लिए सॉरी। मैं भी टीम के लिए बड़ा योगदान देना चाहता था। वर्ल्ड कप में मेरे नाम कुछ अर्धशतक जरुर हैं लेकिन उन्हें शतक में तब्दील नहीं कर पाया था। मैं मैच को खत्म करने के लिए अंत तक रुका रहा जोकि मैं पिछले कई सालों से करता आ रहा हूँ।'

विराट कोहली को शुरुआत में ही दो फ्री हिट मिली जिसका उन्होंने फायदा उठाया और चौका छक्का जड़ा। इसको लेकर उन्होंने कहा कि, 'मैं शुभमन गिल को बता रहा था कि अगर ऐसी शुरुआत सपने में भी मिले तो आपको सोते रहना चाहिए। यह मेरे लिए एक जबरदस्त शुरुआत थी। पहली चार गेंद जिसमें 2 फ्री हिट, एक चौका और एक छक्का रहा। यह पिच शानदार थी जहाँ मैं अपना गेम खेल सकता था। हमारी टीम में एक बेहतरीन माहौल है जहाँ हम एक दूसरे को बहुत सपोर्ट करते हैं। हम समझते कि यह एक लम्बा टूर्नामेंट है इसलिए हम टीम में अलग तरह का वातावरण बना रहे हैं, जिससे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें। अपने घरेलू मैदान पर अपने लोगों के सामने खेलना एक बेहतरीन पल है और इसका हम फायदा उठा रहे हैं।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now