क्रिकेट इतिहास के सबसे सफल तेज गेंदबाजों में शुमार दक्षिण अफ्रीका (South Africa Cricket Team) के पूर्व गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने क्रिकेट के महानतम बल्लेबाजों में से एक ब्रायन लारा (Brian Lara) को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। स्टेन ने लारा के टेस्ट क्रिकेट में 400 रनों के सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर के रिकॉर्ड को लेकर बताया है कि कैसे उनकी टीम ने इस दिग्गज बल्लेबाज के इस रिकॉर्ड को टूटने से बचाया था।
हाल ही में, क्रिकेट जगत ने लारा की ऐतिहासिक पारी की 19वीं वर्षगांठ मनाई। उन्होंने 2004 में एंटीगुआ में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 400 रनों की लाजवाब पारी खेली थी।
सनराइज़र्स हैदराबाद के यूट्यूब चैनल पर बोलते हुए, स्टेन ने खुलासा किया कि लारा, जो SRH के हेड कोच भी हैं, टीम बस में बैठ कर अपनी पारी को याद कर रहें थे, जिस पर स्टेन ने एक सरल उत्तर देकर उनको कहा,
मैंने उनसे सीधा ऑंख मिलाते हुए कहा, आपके रिकॉर्ड को बचाने में दक्षिण अफ्रीका ने मदद की थी।
स्टेन ने याद करते हुए बताया कि यह घटना जुलाई 2006 में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच दो मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच में हुई थी जब कुमार संगकारा और महेला जयवर्धने ने टेस्ट इतिहास की 624 रनों की ऐतिहासिक साझादारी हमारे खिलाफ की थी। स्टेन ने कहा,
हम उस मैच में केवल दो ही विकेट ले पाए थे। तीसरे दिन के टी-टाइम पर, हम धूप में दो दिन से फील्डिंग कर रहे थे। एश्वेल प्रिंस, जो इस टूर पर कप्तान थे, हम सब एकत्र हो गए और हमारी टीम में बातचीत जीतने या मैच को ड्रा करने पर नहीं थी। जयवर्धने उस वक्त कुछ 370 रनों पर थे और हमने सिर्फ इतना कहा, 'हमें उन्हें ब्रायन लारा के रिकॉर्ड को तोड़ने से रोकने के लिए कुछ भी करना होगा।'
स्टेन ने आगे कहा,
तीसरे दिन की चाय के बाद हम बाहर आए। आंद्रे नेल गेंदबाज थे। मैंने इस गेम में बहुत समय मिड ऑफ पर फील्डिंग की थी और जयवर्धने हर बार मेरी तरफ आसानी से गेंद मारकर रन ले रहे थे। नेल ने आधी पिच पर एक छोटी गेंद डाली और मैंने स्क्वायर लेग की ओर देखा क्योंकि ज्यादातर समय गेंद वहीं जा रही थी और यह गेंद कुछ अजीब सी वजह से एंकल हाइट से ऊपर नहीं गई और महेला के विकेटों पर जा लगी और हमने उन्हें 374 पर आउट कर दिया और लारा का रिकॉर्ड टूटने से बचा लिया।