पर्थ टेस्ट के बीच साथ छोड़ेगा दिग्गज, सामने आई खास वजह; लग सकता है बड़ा झटका 

Australia v Pakistan - Men
Australia v Pakistan - Men's 3rd Test: Day 3 - Source: Getty

Daniel Vettori Wiil Levae Perth Test for IPL Mega Auction: मौजूदा समय में भारतीय क्रिकेट टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है। सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से पर्थ में खेले जाने वाले मैच से होगी। इसी मुकाबले के दौरान सऊदी अरब के जेद्दा में आईपीएल मेगा ऑक्शन का भी आयोजन है। मेगा इवेंट का आयोजन 24 और 25 नवंबर को होने वाला है। साफतौर पर इसका असर पर्थ टेस्ट पर भी देखने को मिलेगा। इसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया को एक बड़ा नुकसान होने वाला है।

Ad

डेनियल विटोरी छोड़ेंगे ऑस्ट्रेलियाई टीम का साथ

दरअसल, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच डेनियल विटोरी आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के हेड कोच की भूमिका निभाते हैं। मेगा ऑक्शन के दौरान हेड कोच का फ्रेंचाइजी के अन्य मेंबर्स के साथ रहना काफी जरुरी है। यही वजह है कि विटोरी पर्थ टेस्ट को बीच में छोड़कर जेद्दा के लिए रवाना हो जाएंगे। हालांकि, इसके बाद वह सीरीज के बाकी मैचों में ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ बने रहेंगे।

Ad

विटोरी विश्व क्रिकेट के उन दुर्लभ कोचों में से एक हैं जो एक अंतरराष्ट्रीय टीम के साथ स्थायी सहायक की भूमिका निभाते हैं और इसके साथ आईपीएल में हेड कोच के पद पर भी तैनात हैं। वह 2022 से तीनों प्रारूपों में ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच के तौर पर काम कर रहे हैं और टीम मैनेजमेंट उनके काम से काफी खुश है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम के प्रवक्ता ने ईएसपीएनक्रिकइन्फो से कहा, 'हम सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कोच के रूप में डैन (विटोरी) की भूमिका का बहुत समर्थन करते हैं। डैन आईपीएल ऑक्शन में भाग लेने से पहले पहले टेस्ट के लिए अंतिम तैयारी पूरी करवाएंगे। इसके बाद वह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाकी मैचों के लिए टीम के साथ रहेंगे।'

विटोरी के अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के दो और दिग्गज पर्थ टेस्ट को बीच में छोड़कर मेगा ऑक्शन में हिस्सा लेने पहुंचेंगे। इसमें रिकी पोंटिंग और जस्टिन लैंगर का नाम शामिल है, जो सीरीज में कमेंटेटर के तौर पर काम करेंगे। पोंटिंग आईपीएल में पंजाब किंग्स के हेड कोच हैं। वहीं, लैंगर लखनऊ सुपर जायंट्स के हेड कोच हैं। पंजाब ने हाल ही में पोंटिंग को अपना हेड कोच नियुक्त किया था।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications