डेविड वॉर्नर (David Warner) का टेस्ट करियर भले ही अब समाप्त होने वाला है, लेकिन सीमित ओवरों में खेलने का उनका जूनून अभी भी बरकरार है। वर्ल्ड कप 2023 (CWC 2023) का ख़िताब ऑस्ट्रेलिया ने पैट कमिंस की कप्तानी में जीता था, तब वॉर्नर ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए ऐलान किया था कि 2027 में मिलते हैं। ऑस्ट्रेलिया को छठा ख़िताब जिताने में डेविड वॉर्नर ने अहम भूमिका निभाई थी। भले ही बाएं हाथ का बल्लेबाज 37 वर्षों का हो चुका है, लेकिन वर्तमान समय में भी वो विश्व के सबसे फिट खिलाड़ियों में से एक हैं।
गुरुवार को डेविड वॉर्नर ट्विटर पर अपने फैंस के साथ रूबरू हुए, इस दौरान उन्होंने कुछ अहम सवालों के जवाब भी दिए। एक फैन ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज से 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेलने का आग्रह किया था। इसके जवाब में वॉर्नर ने हंसने वाली इमोजी का इस्तेमाल करते हुए 2031 लिखा। इसके बाद एक अन्य फैन ने लिखा कि, उम्मीद करता हूँ विराट कोहली भी 2031 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे। इस पर बाएं हाथ के बल्लेबाज ने लिखा,
मुझे कोई कारण ही नहीं दिखता जिसकी वजह से वो ना खेलें। उनकी फिटनेस कमाल की है और इस खेल से बहुत ज्यादा प्यार करते हैं।
2031 में होने वाले वर्ल्ड कप तक विराट कोहली 43 साल के हो जायेंगे। ऐसे में वॉर्नर की इस भविष्वाणी के सच होने की उम्मीद बिल्कुल ना के बराबर हैं। हाल ही में संपन्न हुए वर्ल्ड कप के 13वें संस्करण में किंग कोहली का फॉर्म गजब का रहा था। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। यही वजह है कि भारतीय फैंस चाहते हैं कि कोहली अभी कुछ और सालों तक ऐसे ही अपना जलवा बरकरार रखें।
बता दें कि कोहली अभी ब्रेक पर हैं और परिवार के साथ लंदन में छुट्टियां बिता रहे हैं। कोहली अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दिसंबर में खेली जाने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से टीम में वापसी करेंगे। सीरीज की शुरआत 26 दिसंबर से होगी।