वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का 18वां मैच आज ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान (AUS vs PAK) के बीच आरसीबी के होमग्राउंड एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है। मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट खोकर 367 रन बनाये। कंगारू टीम की ओर से डेविड वॉर्नर (David Warner) और मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) ने लाजवाब बल्लेबाजी की और शतकीय पारियां खेलीं। इस बीच बाएं हाथ के बल्लेबाज वॉर्नर ने अपना शतक पूरा करने के बाद, पुष्पा स्टाइल में जश्न मनाया, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
बता दें कि टूर्नामेंट के पहले तीनों मैचों में वॉर्नर का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था। तीनों मैचों में उन्होंने कुल 65 रन बनाये थे। हालाँकि, पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला जमकर बोला। 36 वर्षीय बल्लेबाज ने 124 गेंदों का सामना करते हुए 163 रनों की जबरदस्त पारी खेली, इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और नौ छक्के निकले। वॉर्नर ने सिंगल के साथ अपना शतक पूरा किया था और इसके बाद, उन्होंने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा द राइज के उनके सिग्नेचर स्टाइल में जश्न मनाया।
आप भी देखिये वीडियो:
गौरतलब है कि वॉर्नर अल्लू अर्जुन के बहुत बड़े फैन हैं। वह अक्सर मैदान पर पुष्पा के सिग्नेचर पोज की नकल करते हुए नजर आते हैं और फैंस को एंटरटेन करते हैं। हाल ही में वॉर्नर ने साउथ के दिग्गज अभिनेता को इसी फिल्म के लिए नेशनल अवार्ड मिलने पर बधाई भी दी थी।
वॉर्नर ने 85 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था। पाकिस्तान के विरुद्ध यह उनका लगातार चौथा वनडे शतक है। इसी के साथ वॉर्नर किसी एक टीम के खिलाफ लगातार शतक बनाने वाले सयुंक्त रूप से पहले बल्लेबाज बन गए। वॉर्नर से पहले ये कारनामा भारतीय दिग्गज विराट कोहली ने किया था जिन्होंने 2017-18 के बीच वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार चार शतक बनाए थे।