मोहम्‍मद आमिर ने प्रमुख काउंटी टीम के साथ किया करार, पाकिस्तान के पूर्व कोच की रही अहम भूमिका

Pakistan Nets Session
मोहम्‍मद आमिर 2024 सीजन के पहले हाफ में काउंटी चैंपियनशिप और टी20 ब्‍लास्‍ट के लिए उपलब्‍ध रहेंगे

डर्बीशायर (Derbyshire) ने पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्‍मद आमिर (Mohammad Amir) के साथ विदेशी खिलाड़ी के रूप में 2024 सीजन के पहले हाफ के लिए करार किया है। आमिर से चैंपियनशिप (County Championship) और टी20 ब्‍लास्‍ट (T20 Blast) में उपलब्‍ध रहने की उम्‍मीद है।

डर्बीशायर की कोशिश थी कि आमिर को स्‍थानीय खिलाड़ी के रूप में जोड़े क्‍योंकि 31 साल के तेज गेंदबाज ने शादी के जरिये ब्रिटीश नागरिकता के लिए आवेदन किया था। आमिर ने डर्बीशायर के क्रिकेट हेड मिकी आर्थर के साथ काम किया हुआ है। जब आर्थर पाकिस्‍तान के हेड कोच थे, तब आमिर उनके मार्गदर्शन में खेल चुके हैं। इसके अलावा आमिर को एसेक्‍स और ग्‍लोसेस्‍टरशायर में खेलने का अनुभव भी हासिल है।

मिकी आर्थर ने कहा, 'मोहम्‍मद आमिर दुनियाभर में पहचाने जाने वाले तेज गेंदबाज हैं और ऐसे शख्‍स हैं, जिन्‍हें मैं डर्बीशायर में लाकर खुश हूं। वो अगले सीजन में हमारे लाल गेंद और टी20 में गेंदबाजी आक्रमण की कमान संभालेंगे। मैं उन्‍हें प्रदर्शन करते हुए देखने के लिए बेहद उत्‍साहित हूं।'

उन्‍होंने आगे कहा, 'मुझे उसकी क्‍वालीटी के बारे में सब पता है। वो अपने पूरे करियर में बड़े मैचों का खिलाड़ी रहा है और यह मुझे अच्‍छी तरह पता है। मुझे पता है कि जब आमिर गेंद डालने के लिए दौड़ेंगे तो डर्बीशायर के समर्थकों को यह रास आएगा।'

आमिर ने 2020 में अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास लिया था। आमिर ने हाल ही में फर्स्‍ट क्‍लास करियर में ग्‍लोसेस्‍टरशायर के लिए मई 2022 में खेला था। उन्‍होंने पिछले दो साल में काफी टी20 क्रिकेट खेला। इस दौरान आमिर ने पीएसएल, बीपीएल, सीपीएल और एलपीएल में हिस्‍सा लिया। वहीं उन्‍होंने द हंड्रेड के उद्घाटन संस्‍करण में भी हिस्‍सा लिया था।

आमिर ने डर्बीशायर से करार करने के बाद कहा, 'मैं पहले भी काउंटी क्रिकेट में अपने अनुभव का आनंद उठा चुका हूं और मिकी के साथ जुड़ने को लेकर उत्‍साहित हूं। मैंने अंतरराष्‍ट्रीय स्‍तर पर मिकी के साथ काफी सफलता हासिल की है। उनके साथ दोबारा काम करने पर मेरा ध्‍यान है। काउंटी चैंपियनशिप विशेष है और मैंने हमेशा इंग्‍लैंड में फर्स्‍ट क्‍लास क्रिकेट का आनंद उठाया है। मैंने मिकी से स्‍क्‍वाड की क्‍वालीटी के बारे में बातचीत की और डर्बीशायर के लिए शानदार प्रदर्शन करने पर ध्‍यान है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now