एशेज सीरीज के पांचवें टेस्‍ट मैच में विवादित तरीके से बदली गई थी गेंद, ड्यूक्‍स करेगा इसकी जांच

England v Australia - LV= Insurance Ashes 5th Test Match: Day Five
पांचवें टेस्‍ट में गेंद बदलना टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ और ऑस्‍ट्रेलिया 49 रन से हार गया

इंग्‍लैंड (England Cricket Team) और ऑस्‍ट्रेलिया (Australia Cricket Team) के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज (Ashes Series) 2-2 से बराबर रही। हालांकि, द ओवल में खेला गया पांचवां व अंतिम टेस्‍ट विवादों से घिरा रहा। इसकी शुरुआत टेस्‍ट के चौथे दिन हुई जब इंग्‍लैंड ने गेंद बदली, जिस पर कई ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़‍ियों ने आपत्ति जताई।

36 ओवर पुरानी गेंद को नई से रिप्‍लेस किया गया। मगर ऑस्‍ट्रेलिया की शिकायत थी कि बदली हुई गेंद ज्‍यादा चमकदार और मजबूत थी। यह गेंद बदलना ही मैच का टर्निंग प्‍वाइंट साबित हुआ और जीत की तरफ बढ़ रही ऑस्‍ट्रेलियाई टीम 49 रन से मैच गंवा बैठी।

ऑस्‍ट्रेलिया के पूर्व कप्‍तान रिकी पोंटिंग ने इस पर कार्रवाई की मांग की थी, जिसे आईसीसी ने नहीं माना था। मगर ताजा खबरें हैं कि गेंद की निर्माण कंपनी ड्यूक्‍स इस मामले की जांच करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इंग्‍लैंड में टेस्‍ट मैचों में ड्यूक्‍स गेंदों का उपयोग होता है।

ड्यूक्‍स बॉल का निर्माण करने वाली कंपनी ब्रिटीश क्रिकेट लिमिटेड के मालिक दिलीप जाजोदिया ने कोड स्‍पोर्ट्स से बातचीत में कहा, 'हम जिस भी विशेष सीजन के लिए गेंद का निर्माण करते हैं तो उस पर तारीख की मुहर लगती है। इसमें 2023 मार्क होगा। हम गेंद को मैदान में भेजते हैं। ईसीबी या आईसीसी गेंदों को नियंत्रित नहीं करता है। मैदान के अधिकारी इसे नियंत्रित रखते हैं। तो द ओवल मैदान पर सरे ने गेंद का ध्‍यान रखा होगा। सीजन की शुरुआत से पहले सरे ने हमसे गेंदें ली थी। मेरे हिसाब से उन्‍होंने कोई छेड़छाड़ नहीं की होगी।'

रिपोर्ट्स की मानें तो बदली हुई गेंद 2018-19 ड्यूक्‍स बॉल बैच की थी, जो बल्‍लेबाजों के लिए बुरा सपना साबित हुईं। जाजोदिया को नहीं लगता कि 2023 सीजन में इस गेंद का उपयोग हुआ होगा। उन्‍होंने कहा, 'मैं नहीं स्‍वीकार कर सकता। मैं कल्‍पना नहीं कर सकता कि वो अलग तारीख वाली गेंद का उपयोग करेंगे। हम यह जरूर मान सकते हैं कि कुछ भी हो सकता है। मगर ऐसा होना लगभग नामुमकिन है। मैं खुद इस मामले की जांच करूंगा क्‍योंकि मुझे फर्क पड़ा है। मेरा नाम दांव पर लगा है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now