इंग्लैंड और आयरलैंड (ENG vs IRE) के बीच लॉर्ड्स के मैदान पर एकमात्र टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच के दूसरे दिन इंग्लैंड के 25 वर्षीय बल्लेबाज ओली पोप (Ollie Pope) ने अपना पहला दोहरा शतक लगाकर एक नया रिकॉर्ड बना दिया है। इंग्लैंड के इस खिलाड़ी ने 207 गेंदों में अपना दोहरा शतक पूरा किया, जो कि इंग्लैंड में बनाई गई सबसे तेज डबल सेंचुरी है। ओली पोप के इस दोहरे शतक ने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इंग्लैंड के मैदानों पर ओली पोप ने सबसे तेज दोहरे शतक के मामले में इयान बॉथम, डॉन ब्रैडमैन और गार्डन ग्रीनेज को पीछे छोड़ दिया है।
ओली पोप ने इंग्लैंड में बनाया सबसे तेज दोहरा शतक
207 गेंदों में दोहरा शतक लगाने वाले ओली पोप इंग्लैंड की पिचों पर यह उपलब्धि हासिल करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इसके अलावा वह सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले दुनिया के सांतवे और इंग्लैंड के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इंग्लिश क्रिकेटर्स की बात करें तो उनसे तेज दोहरा शतक सिर्फ बेन स्टोक्स (163 गेंदों में) ने 2016 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में लगाया था। हालांकि, बेन स्टोक्स का यह दोहरा शतक आज भी दुनिया का दूसरा सबसे तेज दोहरा शतक है।
उनसे आगे सिर्फ न्यूज़ीलैंड के नाथन एस्टल हैं, जिन्होंने 2002 में क्राइस्टचर्च के मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ ही 153 गेंदों में दोहरा शतक बनाया था। यह आजतक का सबसे तेज दोहरा शतक है। इस लिस्ट में तीसरे और चौथे नंबर पर भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का नाम मौजूद है। सहवाग ने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ मुंबई में 168 गेंदों में और 2006 में पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में 182 गेंदों में दोहरा शतक लगाया था। ये दोनों पारियां क्रमश: तीसरे और चौथे सबसे तेज दोहरे शतक हैं।
बहराल, इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच चल रहे एकमात्र टेस्ट मैच की बात करें तो ओली पोप के 205 रन और बेन डकेट के 182 रन की पारियों के बदौलत इंग्लैंड की टीम बेहद मजबूत स्थिति में पहुंच चुकी है। आयरलैंड के द्वारा पहली पारी में बनाए गए 172 रनों का जवाब देने उतरी इंग्लैंड की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 524 रन बनाकर अपनी पहली पारी को घोषित किया। उसके बाद आयरलैंड की दूसरी पारी में भी सिर्फ 97 रनों पर तीन विकेट गिर चुके हैं।