बेन स्टोक्स की वनडे क्रिकेट में वापसी, अहम सीरीज के लिए चुने गए

साल 2022 में स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था (Pic Credit: Sky Sports)
साल 2022 में स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था (Pic Credit: Sky Sports)

इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड (Eng vs NZ) के खिलाफ होने वाली घरेलू सफेद गेंद श्रृंखला के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। वनडे टीम में सबसे चौंकाने वाला नाम ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) का है, जो अपने संन्यास से बाहर निकल कर टीम में शामिल हो रहें हैं।

इस 15 सदस्यीय वनडे टीम में नए चेहरे के तौर पर सरे के तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को जगह दी गई है। वहीं, दूसरी तरफ टी20आई टीम में भी 15 सदस्यों को नामित किया गया है, जिसमें 3 नए चेहरों के तौर गस एटकिंसन, जाॅस टंग और जॉन टर्नर को शामिल किया गया है।

हमने दो सबसे मजबूत टीमों का चयन किया है- ल्यूक राइट

इंग्लैंड के पुरुष टीम के राष्ट्रीय चयनकर्ता ल्यूक राइट ने इन दोनों टीमों की घोषणा के बाद एक बयान जारी करते हुए कहा,

हमने दो बेहद मजबूत टीमों का नामकरण किया है जो व्हाइट-बॉल क्रिकेट में हमारे पास उपलब्ध प्रतिभा की गहराई को प्रकट करते हैं।

उन्होंने आगे बेन स्टोक्स की वापसी का जिक्र करते हुए खुशी जाहिर की और कहा,

बेन स्टोक्स की वापसी केवल उस गुणवत्ता को बढ़ाती है, जिसमें उनकी मैच जिताने की क्षमता और नेतृत्व शामिल है। मुझे यकीन है कि प्रत्येक प्रशंसक को उन्हें फिर से एक इंग्लैंड की वनडे पोशाक में देखकर आनंद आएगा।

राइट ने आगे न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज के महत्व का भी जिक्र किया और कहा,

न्यूजीलैंड के खिलाफ कोई भी सीरीज बराबर की लड़ाई होती और साथ ही ये हमें दुनिया की श्रेष्ठ टीमों में से एक के खिलाफ खुद का परीक्षण करने का एक आदर्श अवसर प्रदान करेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ सफ़ेद गेंद सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम कुछ इस प्रकार:

वनडे टीम: जॉस बटलर (कप्तान) मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बैरस्टो, सैम करन, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपली, डेविड विली, मार्क वुड और क्रिस वोक्स

टी20 टीम: जॉस बटलर (कप्तान), रिहान अहमद, मोइन अली, गस एटकिंसन, जॉनी बैरस्टो, हैरी ब्रूक, सैम करन, बेन डकेट, विल जैक्स, लियम लिविंगस्टोन, डेविड मालन, आदिल रशीद, जाॅस टंग, जॉन टर्नर और लुक वुड

Quick Links

App download animated image Get the free App now