VIDEO : लंदन में मना इंग्लैंड की जीत का जश्न, दर्शकों ने बेन स्टोक्स पर गाया गाना

Rahul
इंग्लैंड टीम द्वारा अपने दर्शकों को दी गई यह ख़ुशी बेहद ही शानदार रही
इंग्लैंड टीम द्वारा अपने दर्शकों को दी गई यह ख़ुशी बेहद ही शानदार रही

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) ने 12 साल बाद टी20 विश्व कप (T20 World Cup) का ख़िताब अपने नाम किया है। इससे पहले वेस्टइंडीज में हुए टी20 विश्व कप 2010 में इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर पहली बार इतिहास रचा था। जोस बटलर (Jos Buttler) की कप्तानी में इंग्लैंड टीम ने पाकिस्तान (Pakistan) को फाइनल में 5 विकेटों से मात दी, जिसके हीरो बेन स्टोक्स (Ben Stokes), सैम करन (Sam Curran) और आदिल राशिद (Adil Rashid) मुख्य तौर पर रहे। इंग्लैंड टीम ने जहाँ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर जीत का जश्न मनाया, तो वहीं हजारों किलोमीटर दूर इंग्लैंड की राजधानी लंदन में भी जीत का जश्न मनाया गया।

स्काई स्पोर्ट्स ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें इंग्लैंड टीम के प्रशंसक एक रेस्टोरेंट में अपनी टीम की खिताबी जीत का जश्न मनाते हुए दिखे। इसके साथ ही इंग्लैंड टीम के फैन ग्रुप बार्मी आर्मी ने भी कुछ वीडियो पोस्ट किये, जिसमें जीत के बाद दर्शकों ने बेन स्टोक्स को लेकर एक शानदार गाना गाया और सभी ने अपने जूते ऊपर किये। दूसरी वीडियो में जीत मिलने के बाद सभी दर्शक ख़ुशी से झूम उठे और जश्न मनाने लगे। इंग्लैंड टीम द्वारा अपने दर्शकों को दी गई यह ख़ुशी बेहद ही शानदार रही।

आपको बता दें कि इंग्लैंड इकलौती ऐसी पुरुष टीम है, जिसके पास एक समय पर वनडे वर्ल्ड कप और टी20 वर्ल्ड कप दोनों के ख़िताब मौजूद हैं। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 का ख़िताब भी इंग्लैंड के पास है और अब ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए टी20 विश्व कप का ख़िताब भी उन्होंने अपने नाम कर लिया है। इस जीत में सबसे अहम योगदान तीन खिलाड़ियों का रहा, जिसमें गेंदबाजी में सैम करन और आदिल राशिद व बल्लेबाजी में बेन स्टोक्स ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम को जीत दिलाई। सैम करन ने तीन विकेट प्राप्त किये तो आदिल राशिद ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए दो अहम विकेट लिए।

Quick Links