T20 World Cup 2024 : इंग्लैंड ने चुने 15 धाकड़ खिलाड़ी, 12 महीने बाद हुई दिग्गज गेंदबाज की वापसी

Bangladesh v England - 2nd T20 International
जोफ्रा आर्चर ने आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच मार्च 2023 में खेला था

England Squad For T20 World Cup 2024 Jofra Archer Returns : गतविजेता इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने आगमी टी20 विश्व कप के लिए अपने 15 खिलाड़ियों के नाम की घोषणा कर दी है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने प्रारंभिक टीम का ऐलान किया है, जिसमें सभी 15 खिलाड़ी आगामी टी20 विश्व कप और उससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 4 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे। जोस बटलर की कप्तानी में इंग्लैंड टीम के पास टाइटल को डिफेंड करने की चुनौती होगी। जोफ्रा आर्चर और क्रिस जॉर्डन की राष्ट्रीय टीम में वापसी हुई है तो डेविड मलान और क्रिस वोक्स को बाहर का रास्ता दिखाया गया है।

Ad

जोफ्रा आर्चर कई सालों से चोट से लगातार जूझ रहे हैं। उन्होंने आखिरी बार बांग्लादेश के खिलाफ पिछले साल मार्च महीने में अंतरराष्ट्रीय मैच में हिस्सा लिया था लेकिन अब वह पूरी तरह फिट है और जबरदस्त वापसी करने का इंतजार कर रहे हैं। बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज टॉम हार्टले को भी इंग्लैंड की टी20 टीम में जगह मिली है। विल जैक्स भी टी20 विश्व कप की उड़ान भरेंगे और ये दोनों खिलाड़ी पहली बार किसी आईसीसी टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे।

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने अपनी प्रेस रिलीज़ में यह भी बताया है कि ये सभी चयनित हुए खिलाड़ी आईपीएल में लीग स्टेज तक ही हिस्सा लेंगे और उसके बाद अपने देश लौट आयेंगे। टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 4 टी20 मैचों की सीरीज होनी है, जिसका पहला मुकाबला 22 मई को आयोजित होगा। ऐसे में सभी खिलाड़ी 22 मई से पहले ही इंग्लैंड रवाना हो जायेंगे। आईपीएल 2024 के प्लेऑफ्स की शुरुआत 21 मई से होगी।

T20 World Cup 2024 के लिए इंग्लैंड के 15 खिलाड़ियों की लिस्ट

जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, सैम करन, बेन डकेट, टॉम हार्टले, विल जैक्स, क्रिस जॉर्डन, लियम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, फिल साल्ट, रीस टॉपले, मार्क वुड।

बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 22, 25, 28 और 30 मई को चार मैच खेले जायेंगे। इसके बाद 31 मई को टीम के सभी खिलाड़ी और कोचिंग स्टाफ वेस्टइंडीज के लिए रवाना होंगे। टी20 विश्व कप में इंग्लैंड अपने अभियान की शुरुआत 4 जून से स्कॉटलैंड के खिलाफ होने वाले मुकाबले से करेगी। इंग्लैंड टीम के बाकी तीन मैच 8 जून को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ, 13 जून को ओमान के खिलाफ और 15 जून को नामीबिया के खिलाफ आयोजित होंगे।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications