इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड (Stuart Broad) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच में चल रही मौजूदा एशेज (Ashes 2023) सीरीज के आखिरी यानी पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन अचानक स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऐलान किया कि यह मैच उनका आखिरी मैच होगा।
2007 में डेब्यू करने वाले ब्रॉड ने अपने 17 साल के शानदार अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल मिलाकर 167 टेस्ट मैच, 121 वनडे इंटरनेशनल और 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं, जिसमें वह अब तक 845 विकेट हासिल कर चुके हैं। हालांकि, उनके करियर की अंतिम पारी अभी बाकी है।
ब्रॉड ने अचानक क्यों किया संन्यास का ऐलान ?
तीसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड ने स्काई स्पोर्ट्स पर कंमेंटेटर से बातचीत करते हुए कहा कि,
"कल या सोमवार को मेरा क्रिकेट का आखिरी मैच होगा। यह एक अद्भुत यात्रा रही, नॉटिंघमशायर और इंग्लैंड का बैज पहनना मेरे लिए एक बड़ा सौभाग्य है। "मैं क्रिकेट से अब भी उतना ही प्यार करता हूं, जितना पहले करता था। यह एक अद्भुत श्रृंखला रही, जिसका मैं हिस्सा बनना और हमेशा शीर्ष पर रहना चाहता था। ऐसा लगता है कि इस श्रृंखला का हिस्सा बनना सबसे अद्भुत और मनोरंजक रहा है।"
इसके आगे ब्रॉड ने खुलासा करते हुए बताया कि,
"मैं पिछले कुछ हफ्तों से अपने संन्यास की घोषणा करने के बारे में सोच रहा था, लेकिन आखिरकार शुक्रवार शाम 8.30 बजे मैंने फैसला किया और फिर होटल में (बेन) स्टोक्स को इसके बारे में बताया, और टीम के बाकी सदस्यों को सुबह इसके बारे में जानकारी दी।"
ब्रॉड ने शारीरिक रूप से फिट होने के बाद भी बीच मैच में अचानक संन्यास का ऐलान कर दिया। कंमेंटेटर ने जब उनसे इसका कारण पूछा तो उन्होंने कहा कि,
"मैंने इसके बारे में बहुत सोचा और यहां तक कि कल रात तक भी मैं निश्चित नहीं था। मैं 50-50 वाले मोड में था, लेकिन एक बार जब मैं स्टोक्सी के कमरे में गया और उनसे इस बारे में बात की। उसके बाद मुझे इस खेल में जो कुछ भी हासिल किया है, उससे बहुत खुशी और संतुष्टि महसूस हुई। मुझे लगा कि इस ग्रीष्मकालीन एशेज श्रृंखला का अंत, एक शानदार करियर पर पर्दा डालने का सही समय होगा। फिर आखिरकार, मैंने यह निर्णय लिया"
ब्रॉड ने आगे बताया कि,
"मुझे एशेज क्रिकेट से प्यार है और मैं हमेशा चाहता था कि मेरी आखिरी बल्लेबाजी और गेंदबाजी एशेज क्रिकेट में हो।"