'हमें सपाट और तेज विकेट चाहिए', बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज की पिचों को लेकर दी बड़ी प्रतिक्रिया

Rahul
England & India Net Sessions
अपनी चोट को लेकर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी अपडेट

इंग्लैंड (England) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच इस साल 16 जून से एशेज सीरीज (Ashes 2023) की शुरुआत होने वाली है। पिछले कई महीनों से इंग्लैंड टेस्ट टीम ने बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के नेतृत्व में आक्रामक क्रिकेट खेल, टेस्ट क्रिकेट के नजरिये को बदल कर रख दिया है। बेन स्टोक्स की कप्तानी में इंग्लैंड ने पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूज़ीलैंड और भारत को मात दी है। ऐसे में आगामी एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड टेस्ट टीम एक नई चुनौती साबित हो सकती है। इस सीरीज को लेकर कप्तान बेन स्टोक्स ने पिच या विकेट को लेकर अपनी बड़ी प्रतिक्रिया रखी है।

बेन स्टोक्स ने एशेज सीरीज में इस्तेमाल होने वाली पिचों को लेकर स्काई स्पोर्ट्स से कहा है कि, 'हम इंग्लैंड के मैदानों के ग्राउंड स्टाफ को साफतौर पर बता चुके हैं कि हमें किस प्रकार की विकेट या पिच चाहिए और वो इसके जिम्मेदार होंगे। हमें सपाट और तेज विकेट चाहिए।' बेन स्टोक्स ने टीम कॉम्बिनेशन को लेकर भी कहा कि मुझे पता है कि, 'अंतिम ग्यारह में कौन कौन खेलने वाला है। इसलिए 90 mph की रफ़्तार का गेंदबाज हर एक कप्तान अपनी टीम में चाहता है। एशेज के पहले टेस्ट की बात करें तो मैं अपनी बेहतरीन ग्यारह के साथ मैदान पर उतरूंगा।'

अपनी चोट को लेकर बेन स्टोक्स ने दी बड़ी अपडेट

बेन स्टोक्स ने स्काई स्पोर्ट्स से आगे अपनी घुटने की चोट को लेकर कहा कि, 'पिछले एक महीने से मैं अपनी चोट पर काफी कार्य कर रहा हूँ और वहां से फिट होने तक मैं प्रक्रिया कर रहा हूँ। आईपीएल के एक मैच में बिना किसी दर्द के मैंने गेंदबाजी की और अच्छा लगा है। मैंने भले ही 18 रन दिए लेकिन मैंने अपने आप से कहा कि बिना घुटनों के दर्द के मैंने एक ओवर कर दिया। मेरे लिए सबसे जरुरी फ़िलहाल यह है कि मैं आगामी एशेज में चौथे तेज गेंदबाज के रूप में भूमिका निभा सकू।

Quick Links

Edited by Rahul