इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकलम ने बेन स्टोक्स की लीडरशिप पर दी अहम प्रतिक्रिया

England & Pakistan Net Sessions
England & Pakistan Net Sessions

इंग्लैंड क्रिकेट टीम (England) ने टेस्ट फॉर्मेट में पिछले 10 मैचों में जबरदस्त खेल दिखाया और उन्होंने 9 में जीत हासिल की है। बेन स्टोक्स (Ben Stokes) के कप्तान और ब्रेंडन मैकलम (Brendon McCullum) के कोच बनने के बाद इंग्लैंड टीम की काया पलट हो गई है। इन दोनों दिग्गजों के सामने अब न्यूज़ीलैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज जीतना चुनौती होगी। इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच 16 फरवरी से पहले टेस्ट मैच की शुरुआत होगी लेकिन उससे पहले न्यूज़ीलैंड के पूर्व कप्तान और मौजूदा इंग्लैंड टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकलम ने कप्तान बेन स्टोक्स की लीडरशिप को लेकर अहम प्रतिक्रिया दी है।

स्काई स्पोर्ट्स से ख़ास बातचीत में ब्रेंडन मैकलम ने कहा कि, 'मुझे नहीं पता कि मौजूदा कप्तान बेन स्टोक्स के साथ इस टीम के लिए क्या संभव है। क्योंकि वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो अपनी स्क्रिप्ट लिखता है और कुछ विशेष चीजें हासिल करता है। मुझे पता है कि इस टीम के लिए उनकी योजनाएँ काफी ऊँची हैं और वह टीम को आगे बढ़ाने के लिए जो कुछ भी कर सकते हैं वह करने की कोशिश कर रहे हैं। यह एक अच्छी शुरुआत रही है। परिणाम बहुत अच्छे रहे हैं, लेकिन यह परिणामों के बारे में नहीं है। मुझे पता है कि हमें उन पर आंका जाता है, लेकिन मेरा ध्यान अभी उन पर नहीं है और कप्तान भी यही सोचते हैं।'

ब्रेंडन मैकलम ने इंग्लैंड टीम के नए तरीके की क्रिकेट को लेकर आगे कहा कि, 'हम बस यही चाहते हैं कि सभी खिलाड़ी क्रिकेट की ऐसी शैली खेलें जो उन्हें अपनी प्रतिभा को सामने आने का सबसे बड़ा मौका दे। यह साल काफी अद्भुत रहा है। हम जानते हैं कि हमारे सामने कुछ बड़ी चुनौतियां भी हैं लेकिन जो भी हो हमने पिछले कुछ समय में कुछ अच्छी चीजें हासिल की हैं और अगर हम पिछले 10 या 11 महीनों से सीखे सबक से आगे बढ़ सकते हैं तो यह हमें अगले कुछ समय में कुछ खास करने का अवसर दे सकता है।'

Quick Links

App download animated image Get the free App now