इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक वेस्टइंडीज ने पहली पारी में 6 विकेट पर 137 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर वेस्टइंडीज की टीम इंग्लैंड से अभी 232 रन पीछे हैं। कप्तान जेसन होल्डर 24 और शेन डॉवरिच 10 रन बनाकर क्रीज पर बने हुए हैं।
दिन की शुरुआत में इंग्लैंड के बल्लेबाज ओली पोप (91) और जोस बटलर (67) के विकेट गोर गए। दोनों ने पहले दिन धाकड़ बल्लेबाजी की थी। इसके बाद वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया। इंग्लैंड की टीम के बचे हुए सभी छह विकेट 101 रन जोड़कर पवेलियन चले गए। इंग्लैंड की पहली पारी 369 रन पर सिमटी। हालांकि स्टुअर्ट ब्रॉड ने तूफानी बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 45 गेंद में 9 चौके और 1 छक्के से 62 रन की पारी खेली। वेस्टइंडीज के लिए पहली पारी में कीमार रोच ने 4 विकेट झटके। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 200 विकेट भी झटके। 1994 के बाद ऐसा करने वाले पहले विंडीज तेज गेंदबाज बने। उनके अलावा शैनन गैब्रिएल और रोस्टन चेस को भी 2-2 विकेट मिले।
यह भी पढ़ें:3 भारतीय दिग्गज जो आईपीएल में सफल नहीं हो पाए
जवाब में खेलते हुए वेस्टइंडीज की शुरुआत भी खराब रही। क्रैग ब्रैथवेट 1 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जॉन कैम्पबेल (32) और शाई होप (17) ने पारी सम्भालने की कोशिश की लेकिन दोनों के आउट होने पर विकेट पतन शुरू हो गया। ब्रूक्स और रोस्टन चेस ने क्रमशः 4 और 9 रन बनाए। ब्लैकवुड ने कुछ आकर्षक शॉट जड़े और क्रीज पर टिकने का प्रयास किया लेकिन वह भी 26 रन पर चलते बने। 110 रन पर छह विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही विंडीज को दिन के अंतिम समय में जेसन होल्डर और शेन डॉवरिच ने अन्य झटका नहीं लगने दिया और खेल खत्म होने तक स्कोर छह विकेट पर 137 रन रहा। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड ने 2-2 विकेट झटके। आर्चर और वोक्स को एक-एक विकेट मिला।
संक्षिप्त स्कोर
इंग्लैंड पहली पारी: 369/10
वेस्टइंडीज पहली पारी: 137/6