Gautam Gambhir Head Coach: वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप 2024 के समापन के बाद भारतीय टीम (Indian Cricket Team) को नए हेड कोच मिलने वाला है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का कार्यकाल बतौर हेड कोच पूरा होने वाला है। वहीं अब बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे गौतम गंभीर को नया हेड कोच बनाना चाहती है।
ESPNcricinfo के रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बतौर मेंटोर जुड़े गौतम गंभीर से बीसीसीआई ने संपर्क किया है और इस पर आईपीएल के बाद चर्चा की जाएगी। बता दें कि बीसीसीआई ने हाल ही में भारतीय टीम के हेड कोच पद के लिए आवेदन निकाले हैं। हेड कोच बनने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 27 मई है। वहीं आईपीएल फाइनल 26 मई को खेला जाएगा।
ऐसे में फाइनल के अगले दिन तक ही हेड कोच के लिए आवेदन किया जा सकता है। वहीं गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की खबर सामने आने के बाद से फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर लगातार अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
गौतम गंभीर को हेड कोच बनाए जाने की खबर जान खुश हुए फैंस
(सर प्लीज कोच बन जाओ।)
(प्लीज मान जाइए गौतम गंभीर।)
(गौतम गंभीर को हेड कोच का पद स्वीकार कर लेना चाहिए। वह और रोहित शर्मा साथ में मिलकर भारतीय क्रिकेट में क्रांति ला सकते हैं।)
(हम गौतम गंभीर और आशीष नेहरा को चाहते हैं।)
(गौतम गंभीर सर प्लीज इसे स्वीकार कर लीजिए। भारतीय क्रिकेट को आपकी जरूरत है।)
(जाने दे भाई कम से कम भारतीय टीम का तो भला हो जाएगा।)
(प्लीज मान जाइए आखिरी उम्मीद आप ही हो।)
(अगर गौतम गंभीर भारतीय कोचिंग की भूमिका के लिए मान जाते हैं तो यह भारतीय क्रिकेट में कई सालों बाद कुछ अच्छा होगा।)
(गौतम गंभीर हेड कोच बनने के लए एक सही व्यक्ति हैं। मुबारक हो गंभीर।)
(पहले ईसीबी ने ब्रैंडन मैक्कलम को चुना अब बीसीसीआई गौतम गंभीर को चाहती है। आखिर क्यों सब केकेआर कोच के पीछे पड़े हैं।)
(मुझे उम्मीद है गौतम गंभीर को भारतीय टीम का हेड कोच के रूप में प्रतिनिधत्व करने का मौका मिलेगा।)