Gautam Gambhir भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर खुलकर बात करने के लिए जाने जाते हैं। हालाँकि, कई बार इसकी वजह से वह ट्रोल भी हो जाते हैं।हाल ही में उन्होंने स्पोर्ट्सकीड़ा को दिए इंटरव्यू में कुछ अहम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार रखें। इस आर्टिकल में हम उसी इंटरव्यू से जुड़ी 5 बड़ी बातों के बारे में चर्चा करेंगे। 5. गौतम गंभीर ने किया हार्दिक पांड्या का समर्थन आईपीएल के मौजूदा सीजन में हार्दिक पांड्या की अगुवाई में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी शर्मनाक रहा और एमआई प्लेऑफ की रेस से बाहर होने वाली पहली टीम भी बनी। इसी वजह से एबी डीविलियर्स और केविन पीटरसन जैसे पूर्व क्रिकेटरों ने पांड्या की खराब कप्तानी के लिए आलोचना की।दूसरी तरफ, गंभीर ने इस मामले में पांड्या का सपोर्ट किया और उन्होंने बताया कि किसी भी खिलाड़ी के लिए पहली बार किसी टीम की कप्तानी करना आसान नहीं होता। उन्होंने उम्मीद जताई कि पांड्या का भी अच्छा समय आएगा। इसके अलावा गंभीर ने डीविलियर्स और पीटरसन जैसे दिग्गजों के कप्तानी रिकॉर्ड का जिक्र भी किया था। साथ ही कहा था कि डीविलियर्स ने कुछ भी हासिल नही किया है और उन्होंने सिर्फ व्यक्तिगत रिकॉर्ड बनाये हैं।4. गौतम गंभीर ने स्माइल ना करने की वजह बताई क्रिकेट के मैदान के अंदर और बाहर ऐसे बहुत ही कम मौके आये हैं, जब गौतम गंभीर को मुस्कुराते हुए देखा गया हो। केकेआर के मेंटर हाल ही में डगआउट में मुस्कुराते हुए दिखे थे। और उनकी यह तस्वीर काफी वायरल हुई थी। इंटरव्यू में गंभीर ने बहुत कम मुस्कुराने की वजह भी बताई।उन्होंने कहा, 'फैंस केकेआर को जीतते हुए देखने आते हैं ना कि मुझे स्माइल करते हुए। अगर केकेआर जीतती है और मेरे चेहरे पर मुस्कान नहीं है, तो आप मान सकते हैं कि मैं मुस्कुरा रहा हूं। मुझे लगता है कि सभी कमेंटेटर्स को अब तक समझ जाना चाहिए कि मेरी मुस्कान अनमोल है। मैं ऐसे ही किसी को स्माइल नहीं दे सकता। आपको महंगी चीजें आसानी से नहीं मिलतीं।'3. आरसीबी के साथ राइवलरी View this post on Instagram Instagram Postआईपीएल के मौजूदा सीजन में गौतम गंभीर का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि वो आरसीबी को हराने का सपना देखते हैं। ब्रॉडकास्टर द्वारा इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बार-बार चलाया गया। गंभीर ने बताया कि ये एक पुराना वीडियो था, जिसे ब्रॉडकास्टर ने टीआरपी के लिए सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। गंभीर ने दावा किया कि उनके अंदर सिर्फ आरसीबी ही नहीं बल्कि हर टीम को हराने का जज्बा था। इस सीजन में ये जज्बा केकेआर में दिख रहा है।2. आईपीएल 2024 में केकेआर की सफलता का श्रेय गौतम गंभीर नहीं लेना चाहते आईपीएल के 17वें सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स प्लेऑफ में जगह बनाने वाली पहली टीम बनी। ज्यादातर क्रिकेट फैंस और एक्सपर्ट इसका श्रेय टीम के मेंटर गौतम गंभीर को दे रहे हैं। हालाँकि, गंभीर ने इसका क्रेडिट अकेले लेने से साफ़ मना कर दिया। उन्होंने कहा, 'इसमें सभी खिलाड़ियों की मेहनत भी शामिल है, क्योंकि मैदान पर उन्हें ही उतरकर प्लान के मुताबिक परफॉर्म करना होता है।'1. टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऋषभ पंत हैं गौतम गंभीर की पसंद गौतम गंभीर और ऋषभ पंत (photos: Instagram And BCCI)गौतम गंभीर ने आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए संजू सैमसन की बजाय ऋषभ पंत को टीम इंडिया की प्लेइंग XI में विकेटकीपर-बल्लेबाज के तौर पर चुना। उन्होंने इसके पीछे की वजह के बारे में बात करते हुए कहा, 'अगर मुझे चुनना होता तो मैं शायद ऋषभ पंत को चुनता क्योंकि वह स्वाभाविक मध्यक्रम बल्लेबाज हैं। आईपीएल में देखें तो संजू ने तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी की है। मुझे लगता है कि ऋषभ ने पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर बल्लेबाजी की है। टीम इंडिया के संयोजन को देखते हुए, हमें उस स्थान पर विकेटकीपर की जरूरत है, न कि शीर्ष क्रम में।'