भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस साल के अंत में होने वाले दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के बाद इस दौरे पर तीनों फॉर्मेट की सीरीज में हिस्सा लेगी जिसमें 3 टी20, 3 वनडे और 2 टेस्ट मैचों का आयोजन होना है इस दौरे की शुरुआत 10 दिसंबर से होगी और सबसे पहले टी20 मैचों का आयोजन किया जायेगा उसके बाद एकदिवसीय श्रृंखला का आयोजन होगा और अंत में जाकर 2 टेस्ट मैच खेले जायेंगे
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाली सीरीज में इतिहास के दो महान पुरुषों को याद किया जाता है जिसमें भारत के महात्मा गांधी और दक्षिण अफ्रीका के नेल्सन मंडेला का नाम भी शामिल है दोनों देशों के बीच सीरीज और ट्रॉफी का नाम इन दो दिग्गजों के नाम पर रखा गया है इस सन्दर्भ में बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने कहा है कि फ्रीडम सीरीज़ सिर्फ इसलिए महत्वपूर्ण नहीं है क्योंकि इसमें दो उत्कृष्ट टेस्ट टीमें शामिल हैं, बल्कि इसलिए भी क्योंकि यह महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला, दो महान नेताओं का सम्मान करती है जिन्होंने हमारे संबंधित देशों और उनके आसपास की दुनिया को आकार दिया।
क्रिकेट साउथ अफ्रीका के अध्यक्ष लॉसन नायडू ने इस सीरीज को लेकर कहा कि मैं भारतीय क्रिकेट टीम और उनके उत्साही प्रशंसकों के आगमन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। यह दोनों टीमों के लिए एक महत्वपूर्ण दौरा है और हमारे बीसीसीआई के साथ बहुत अच्छे संबंध हैं और मैं उनके समर्थन के लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।
भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का पूरा कार्यक्रम
10 दिसंबर 2023 - पहला टी20 मैच - डरबन
12 दिसंबर 2023 - दूसरा टी20 मैच - गक़ेबरहा
14 दिसंबर 2023 - तीसरा टी20 मैच - जोहान्सबर्ग
17 दिसंबर 2023 - पहला वनडे - जोहान्सबर्ग
19 दिसंबर 2023 - दूसरा वनडे - गक़ेबरहा
21 दिसंबर 2023 - तीसरा वनडे - पार्ल
26 दिसंबर से 30 दिसंबर - पहला टेस्ट - सेंचुरियन
03 जनवरी से 07 जनवरी - दूसरा टेस्ट - केपटाउन