'आप में और हम में फर्क यही है', इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के PM को दिया मुंहतोड़ जवाब

Rahul
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत की हार पर चुटकी लेते हुए विवादस्पद ट्वीट किया
प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भी भारत की हार पर चुटकी लेते हुए विवादास्पद ट्वीट किया

टी20 विश्व कप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल में टीम इंडिया (Team India) को इंग्लैंड (England) के खिलाफ करारी हार मिली इस हार से हिंदुस्तान का हर एक क्रिकेट प्रेमी काफी मायूस हुआ है। साथ ही पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों ने आलोचना करते हुए अपनी निराशा भी जाहिर की है। ऐसे में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) ने भी भारत की हार पर चुटकी लेते हुए विवादस्पद ट्वीट किया और लिखा कि, 'तो इस रविवार, 152/0 बनाम 170/0 के बीच फाइनल मुकाबला होगा।'

आपको बता दें कि पिछले विश्व कप में पाकिस्तान टीम ने भारत को 10 विकेटों से मात दी थी, जिसमें टीम इंडिया ने पाकिस्तान के सामने 152 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे पाकिस्तान ने बिना विकेट खोये पा लिया था। और इस बार सेमीफाइनल में इंग्लैंड ने बिना विकेट खोये 170 रन बना दिए, जिस पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने भी मजाक बनाया है। उनके इस ट्वीट पर भारतीय दर्शकों ने काफी गुस्सा जाहिर किया। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर इरफ़ान पठान ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को करारा जवाब देते हुए रिप्लाई दिया है।

इरफ़ान पठान ने शहबाज शरीफ के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि, 'आप में और हम में फर्क यही है। हम अपनी ख़ुशी से खुश और आप दूसरे की तकलीफ से। इसलिए खुद के मुल्क को बेहतर करने पर ध्यान नहीं है।'

इरफ़ान पठान का यह जवाब काफी पसंद किया जा रहा है। पाकिस्तान के पीएम को जबरदस्त जवाब देकर उन्होंने बताया कि दोनों देशों के लोगों और सियासतदानों के बीच कितना बड़ा फर्क है। हालांकि प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की तरफ से इस रिप्लाई पर कोई बयान अभी तक नहीं आया है।

पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच कल भारतीय समयानुसार दोपहर बाद 1:30 बजे से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में टी20 विश्व कप के फाइनल की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के पास दूसरी बार यह ख़िताब हासिल करना का मौका होगा।

Quick Links

Edited by Rahul