डेविड वॉर्नर के संन्यास के बाद कौन होगा ऑस्ट्रेलिया का सलामी बल्लेबाज?, स्टीव वॉ ने दिया जबरदस्त विकल्प

Australia v South Africa - First Test: Day 1
कैमरन ग्रीन को सलामी बल्लेबाज के रूप में देखना चाहते है स्टीव वॉ

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (David Warner) अपनी आखिरी टेस्ट सीरीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली 3 टेस्ट मैचों की सीरीज के बाद डेविड वॉर्नर क्रिकेट के इस लम्बे फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के लिए फिर एक बड़ा सवाल खड़ा हो जायेगा। वॉर्नर का स्थान कौन सा बल्लेबाज लेगा जो टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाजी कर सके? इसी सन्दर्भ में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने कैमरन ग्रीन के रूप में एक जबरदस्त विकल्प सामने रखा है।

हालांकि, डेविड वॉर्नर के स्थान पर मार्कस हैरिस, कैमरन बेन्क्रोफ्ट और मैट रेनशॉ को भी देखा जा रहा है लेकिन स्टीव वॉ ने कैमरन ग्रीन पर अपना भरोसा कायम रखा है। उन्होंने इस सन्दर्भ में कहा कि, 'आपके पास कई बेहतरीन विकल्प है लेकिन मैं गंभीर रूप से कैमरन ग्रीन को सलामी बल्लेबाज के रूप में देख रहा हूँ। मैं उन्हें टीम में खेलते हुए देखना चाहता हूँ क्योंकि वह बहुत कुछ टीम को प्रदान करते हैं। उनके आने से टीम में संतुलन बनता है क्योंकि वह 10-15 ओवर करवा सकते हैं और वह अच्छे फील्डर भी है। बल्लेबाजी में उन्होंने अभी तक उस तरह का प्रदर्शन नहीं किया है लेकिन उनकी तकनीक बेहतरीन है खासकर तेज गेंदबाजों को वह अच्छे से खेलते हैं।'

स्टीव वॉ ने आगे कहा कि उन्होंने अभी तक नंबर 6 पर बल्लेबाजी की है और नंबर 6 के दौरान दूसरी नई गेंद खेल में आती है। इसलिए वह शेन वॉटसन की तरह एक अच्छा विकल्प रहेंगे। इसलिए मैं उन्हें सलामी बल्लेबाजी करते देखना चाहता हूँ। फ़िलहाल मिचेल मार्श ने नंबर 6 पर कब्ज़ा जमाया हुआ है तो इसलिए उन्हें सलामी बल्लेबाजी करवानी चाहिए अगर हो सके तो।'

आपको बता दें कि कैमरन ग्रीन ने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 24 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है, जिसमें उनका बल्लेबाजी औसत 33.59 रहा है। इस दौरान उन्होंने 36 पारियों में नंबर 6 या 7 पर बल्लेबाजी करते हुए 1075 रन बनाये है जिसमें 1 शतक शामिल रहा है।

Quick Links