न्यूज़ीलैंड और इंग्लैंड (NZ vs ENG) के बीच वेलिंग्टन में आज दूसरे टेस्ट मैच का तीसरा दिन खेला गया। कीवी टीम ने आज दिन के अंत में वापसी जरुर की लेकिन इंग्लैंड टीम अभी भी मुकाबले में दबदबा बनाई हुई है। पहली पारी मजबूत स्कोर खड़ा करने के बाद इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को पहली पारी में 209 रनों पर समेट दिया और फॉलो ऑन खेलने पर मजबूर किया। बेन स्टोक्स ने कीवी टीम को दोबारा बल्लेबाजी करने का मौका दिया लेकिन इस बार मेजबान टीम के सलामी बल्लेबाजों ने शानदार शुरुआत की। हालांकि न्यूज़ीलैंड अभी भी मेहमान टीम से 24 रन दूर है लेकिन इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स के फॉलो ऑन देने के फैसले पर असहमति जताई है।
दिन का खेल खत्म होने के बाद एलिस्टेयर कुक ने बेन स्टोक्स के इस फैसले पर कहा कि, 'मैं फॉलो ऑन खेलने के लिए मजबूर नहीं करता जैसा बेन स्टोक्स ने किया है। एक कप्तान के रूप में मैं यह फैसला नहीं लेता। क्योंकि मुझे भय होता कि यह विकेट अब फ्लैट हो जाएगी, जहाँ आप अपने गेंदबाजों को ज्यादा मेहनत करने के लिए लगातार कहते रहते। हालांकि इंग्लैंड टीम अभी मजबूत स्थिति में है और मैं चाहूँगा कि वह मुकाबले को जीते। मैंने बस यह सोचा कि आप अपने गेंदबाजों को थोड़ा और समय दे सकते थे जिससे वह फ्रेश होकर गेंदबाजी करते।
कल के स्कोर 138/7 से आगे खेलते हुए न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टिम साउदी और टॉम ब्लंडेल ने काफी देर तक मोर्चा संभाला लेकिन पहली पारी 209 रनों पर ढेर हो गई और टीम इंग्लैंड के स्कोर से 226 रन पीछे रह गई थी।। तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूजीलैंड ने फॉलोऑन खेलते हुए अपनी दूसरी पारी में 83 ओवर में 202/3 का स्कोर बना लिया था। टीम अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 24 रन पीछे है।