'RCB फैंस मुझ पर कूद पड़ते है'- MI के पूर्व गेंदबाज ने भारतीय फैंस के साथ अपने अनुभव को लेकर दी प्रतिक्रिया 

मिचेल मैक्लेनेघन ने आईपीएल में 56 मैच खेले हैं
मिचेल मैक्लेनेघन ने आईपीएल में 56 मैच खेले हैं

आईपीएल (IPL) की शुरुआत के बाद से विदेशी खिलाड़ियों का भारतीय फैंस के साथ खास रिश्ता बन गया है। फैंस विदेशी खिलाड़ियों को भी भारतीय खिलाड़ियों जितना ही प्यार करते हैं और उन्हें सपोर्ट करते हैं। न्यूजीलैंड (New Zealand Cricket Team) के पूर्व तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन (Mitchell McClenaghan) ने भारतीय फैंस के साथ अपने अनुभव को लेकर प्रतिक्रिया दी है।

Ad

बता दें कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल मैक्लेनेघन इन दिनों भारत में हैं और लेजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC 2023) में मनिपाल टाइगर्स का हिस्सा हैं। अपनी घातक गेंदबाजी के साथ-साथ 37 वर्षीय गेंदबाज सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और अक्सर ट्विटर पर अपने फैंस के साथ रूबरू होते हुए मजेदार रिप्लाई करते हैं। देहरादून में प्रेस कॉन्फ्रेन्स के दौरान उनसे भारतीय फैंस के साथ उनके अनुभव को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में उन्होंने कहा,

बहुत से भारतीय फैंस व्यंग्य को समझ नहीं पाते हैं। इसलिए मेरे पास यही विकल्प रहता है और यह आनंददायक है। लोग मुझे गंभीरता से लेते हैं, जबकि मुझे नहीं लगता कि मेरे मुंह से कभी गंभीर बातें निकलती हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के फैंस हमेशा मेरे खिलाफ रहते हैं और इसके पीछे की वजह मुझे नहीं पता।

आरसीबी के फैंस द्वारा मैक्लेनेघन को न पसंद करने की एक बड़ी वजह यह भी कि वो आईपीएल में मुंबई इंडियंस का हिस्सा रहे हैं। आरसीबी और एमआई की राइवलरी से सभी अच्छे से वाकिफ हैं।

गौरतलब है कि मैक्लेनेघन ने आईपीएल के पांच सीजन खेले और इस दौरान उन्होंने मुंबई इंडियंस का प्रतिनिधित्व किया। उन्होंने 56 मैचों में 25.39 की औसत से 71 विकेट हासिल किये। इस दौरान 4/21 उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा, जबकि इकॉनमी रेट 8.94 का रहा।

आईपीएल के अलावा भी मैक्लेनेघन विश्वभर की कई प्रमुख टी20 लीग्स का हिस्सा रहे हैं। मौजूदा समय में खेले जा रहे लेजेंड्स लीग क्रिकेट में खेले तीन मैचों में पूर्व कीवी गेंदबाज सिर्फ एक विकेट ही ले पाया है।

Quick Links

Edited by Rahul VBS
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications