वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) में पाकिस्तान टीम (Pakistan Cricket Team) का प्रदर्शन किसी बुरे सपने की तरह रहा। टीम इस टूर्नामेंट में 9 मुकाबले में सिर्फ 4 मैच जीत सकी जबकि 5 मैचों में पाकिस्तान को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। वर्ल्ड कप में इतने खराब प्रदर्शन के बाद लगातार पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) की आलोचना हो रही थी। वहीं भारत से लौटकर बाबर आजम ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से पाकिस्तान क्रिकेट टीम की कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर दिया। उनके इस फैसले के बाद पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर (Mohammad Amir) ने बाबर का समर्थन किया है।
एक पाकिस्तानी टीवी शो में बाबर आजम की कप्तानी छोड़ने पर बयान देते हुए मोहम्मद आमिर ने कहा कि ‘बाबर आजम को यह मेरी सलाह है कि कप्तानी छोड़ने को वह एक चुनौती की तरह ले। क्योंकि एक खिलाड़ी के रूप में उन्हें कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है।’
वहीं इसी शो में बात करते हुए पाकिस्तान के आलराउंडर इमाद वसीम ने बाबर आजम को लेकर कहा कि ‘मेरे अनुसार बाबर आजम ने सही फैसला किया है। अब बिना कप्तानी वाले दवाब के वह पूरी तरह से अपनी बल्लेबाजी पर फोकस कर सकेंगे। कप्तानी के दौरान आप पर बहुत प्रेशर होता है’। इमाद वसीम ने वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 टीम का कप्तान बनने पर उन्हें बधाई भी दी है।
आपको बता दें कि बाबर आजम के कप्तानी छोड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने नए कप्तान के नाम का भी ऐलान कर दिया था। पीसीबी ने शान मसूद को पाकिस्तान टीम का नया टेस्ट कप्तान बनाया है। वहीं शाहीन अफरीदी को टी20 टीम की कमान सौंपी है।
गौरतलब है कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान बाबर आजम को मौजूदा समय में सबसे शानदार बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल किया जाता है। हालांकि उनके प्रतिभा के अनुसार उनका बल्ला वर्ल्ड कप 2023 में नहीं चल सका। वह वर्ल्ड कप में 9 मैचों में सिर्फ 320 रन ही बना सकें।