भारत (Indian Cricket Team) के पूर्व वर्ल्ड चैंपियन गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) के कप्तान बाबर आज़म (Babar Azam) की खूब तारीफ की है। गौतम गंभीर का मानना है कि बाबर आज़म के लिए आगामी वर्ल्ड कप काफी अच्छा हो सकता है।
गौतम गंभीर ने की बाबर आज़म की तारीफ
भारत को 2007 और 2011 में वर्ल्ड कप जीताने वाले खिलाड़ी गौतम गंभीर ने बाबर आज़म की तुलना भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट से करते हुए स्टार स्पोर्ट्स पर कहा कि,
"बाबर आज़म इस वर्ल्ड कप में काफी अच्छा प्रदर्शन कर सकते हैं। मैंने ऐसे बहुत सारे खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास बल्लेबाजी करने के लिए काफी टाइम होता है। मुझे लगता है रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट भी उनमें से एक हैं, लेकिन बाबर आज़म के पास एक अलग स्तर की काबिलियत है।"
2023 में बाबर ने कुल 15 वनडे पारियों में 49.67 की औसत से 745 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 6 अर्धशतक शामिल हैं। बाबर आज़म के पूरे वनडे करियर की बात करें तो, उन्होंने अभी तक कुल 108 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 58.16 की औसत से 5,409 रन बनाए हैं। इस दौरान बाबर ने 19 शतक और 28 अर्धशतकीय पारियां भी खेली है।
इस बार के वर्ल्ड कप में जीत के प्रबल दावेदार ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीमों को माना जा रहा है, और इन दोनों टीमों के खिलाफ बाबर का रिकॉर्ड काफी शानदार है। बाबर आज़म ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे फॉर्मेट की 9 पारियों में 73.50 की औसत और 91.73 की स्ट्राइक रेट से 588 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 3 शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया है।
वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ बाबर ने 19 पारियों में 48 की औसत से 97.37 की स्ट्राइक रेट से 816 रन बनाए हैं। इनमें 2 शतक और 5 अर्धशतक शामिल हैं। हालांकि, भारत के खिलाफ बाबर ने 6 पारियों में 28 की औसत, और सिर्फ 72.41 की स्ट्राइक रेट से 168 रन बनाए हैं, जिसमें एक भी शतक या अर्धशतक शामिल नहीं है।