मौजूदा समय में पाकिस्तानी (Pakistan Cricket Team) तेज गेंदबाज हारिस रउफ (Haris Rauf) की गिनती विश्व के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है, जिसका नमूना हम सभी ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के दौरान देखा था। शाहीन अफरीदी के बाद यही वो एक गेंदबाज था जिसने टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा परेशान किया था। हालाँकि, विराट कोहली (Virat Kohli) ने रउफ को भारत-पाकिस्तान मुकाबले के 19वें ओवर में दो छक्के जड़ते हुए, मैच भारत की झोली में डाल दिया था। इस बीच पीएसएल के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर उस वक्त चर्चा में आ गए ,जब रउफ और बाबर आजम (Babar Azam) एक दूसरे संग बात कर रहे थे।
दरअसल, हारिस राउफ पीएसएल में लाहौर कलंदर्स की ओर से खेल रहे हैं। इस दौरान अभ्यास सत्र में उन्होंने पेशावर जल्मी के कप्तान बाबर आजम से बातचीत के दौरान खुलासा किया कि, वो उनका और विराट कोहली का विकेट हासिल करना चाहते हैं। लाहौर की फ्रेंचाइजी ने इस मजेदार वीडियो को ट्वीट करते हुए पोस्ट किया है।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने कहा, 'मुझे बस तुम्हारा और विराट कोहली का विकेट चाहिए। केन विलियमसन स्लिप में दो बार आउट होने से बच गए लेकिन मेरे दिमाग में यही 3-4 खिलाड़ी हैं।' जिसके जवाब में पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि, 'तुमने नेट्स में मुझे कई बार आउट किया है। आप उन पर विचार क्यों नहीं करते?' इसके बाद गेंदबाज ने कहा कि, 'नेट्स में नहीं मुझे आपका विकेट मैच में चाहिए।' इसे सुनकर वहां मौजूद खिलाड़ी और बाबर ठहाके लगाकर हंसने लगे।
आप भी देखें यह वीडियो:
लाहौर कलंदर्स ने पेशावर जल्मी को 40 रनों से हराया
गौरतलब है कि बीते रविवार, 26 फरवरी को पीएसएल का 15वां मैच लाहौर और पेशावर की टीमों के बीच खेला गया, जिसमें शाहीन अफरीदी की अगुवाई वाली टीम लाहौर ने 40 रनों से जीत हासिल की। इस मुकाबले में हारिस राउफ ने अपने चार ओवरों के स्पेल में 38 रन देकर 1 विकेट अपने नाम किया लेकिन बाबर आजम का विकेट शाहीन अफरीदी ने झटका।